scorecardresearch
 

गोरखपुर से ग्राउंड रिपोर्ट: सुबह दम तोड़ चुकी थी बेटी, VVIP दौरे की वजह से शाम को दी बॉडी!

प्रशासन ने बच्चों की डेड बॉडी को अंदर ही रोक लिया और सभी परिजनों को बाहर कर दिया. अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को बुलाया और योजनाबद्ध तरीके से एक-एक करके एंबुलेंस से बच्चों की डेड बॉडी को उनके घर भेजा गया. ताकि परिजनों के आक्रोश को थामा जा सके और अस्पताल में किसी तरह की हिंसा न हो.

Advertisement
X
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक बच्चा
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक बच्चा

Advertisement

उस दिन अगस्त की आठ तारीख थी. गोरखपुर के गुलहरिया के रहने वाले शैलेंद्र की 10 साल की बिटिया लक्ष्मी अपनी पूरी ताकत से सांसों को बटोर रही थी, लेकिन प्रयास नाकाफी साबित हो रहे थे. बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं थे और ऑक्सीजन की कमी बच्चों की जिंदगी की डोर को मौत की तरफ खींच रही थी. इंसेफेलाइटिस और जापानी बुखार से पीड़ित लोगों के लिए ऑक्सीजन ही जीवन है. लक्ष्मी को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. डॉक्टरों ने शैलेंद्र को हाथ से पंप करके लक्ष्मी को ऑक्सीजन देने के लिए कहा. शैलेंद्र जनरल वार्ड के फर्श पर पूरी तेजी से पंप करने लगे ताकि उनकी बिटिया की सांसों की डोर चलती रहे.

रात के दो बजे लक्ष्मी को मिली सीट

शैलेंद्र बताते हैं कि आठ तारीख को ही दो मासूमों के सांसों की डोर टूट गई. इनकी खाली हुई सीटों में से एक लक्ष्मी को मिली और उसे आईसीयू में ले जाया गया. अगले दिन यानी 9 तारीख तक लक्ष्मी का इलाज चलता रहा. 10 तारीख को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने बताया कि लक्ष्मी की हालत बिगड़ती जा रही है. शैलेंद्र ने उसे बचाने के लिए डॉक्टरों से मिन्नतें कीं...ईश्वर से दुआएं की, लेकिन कुछ भी काम न आया. दोपहर का वक्त था, डॉक्टर आए और शैलेंद्र से कहा कि लक्ष्मी को घर ले जाइए, उसे बचा पाना बहुत मुश्किल है.  

Advertisement

एक-एक कर निकलने लगीं मासूमों की लाशें

गोरखपुर के पास के जिले महाराजगंज के वाजिद अली की बिटिया सिर्फ आठ दिन की थी, जब उसे इंसेफेलाइटिस ने अपना शिकार बना लिया. वाजिद अली उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज लाए. जहां उसका इलाज चल रहा है. हालांकि अस्पताल परिसर और इलाज की हालत देखकर वाजिद अली का विश्वास हिल गया है.

वाजिद अली ने बताया कि 10 तारीख को दोपहर का समय था. वे अस्पताल के बाहर बैठे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा वार्ड से एक बच्चे की डेड बॉडी चली आ रही है. थोड़ी देर बाद दो बच्चों की लाश निकली, फिर दो-दो बच्चों की डेड बॉडी साथ निकलने लगीं और फिर चार-चार बच्चों की लाशें वार्ड से बाहर आने लगीं. परिजनों का रोष बढ़ने लगा और माहौल में तनाव छा गया.

इसके बाद प्रशासन ने बच्चों की डेड बॉडी को अंदर ही रोक लिया और सभी परिजनों को बाहर कर दिया. अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को बुलाया और योजनाबद्ध तरीके से एक-एक करके एंबुलेंस से बच्चों की डेड बॉडी को उनके घर भेजा गया. ताकि परिजनों के आक्रोश को थामा जा सके और अस्पताल में किसी तरह की हिंसा न हो.

'वीवीआईपी के दौरे के बाद मिलना बिटिया से'

स्थानीय निवासी राम अपनी 15 दिन की बिटिया को लेकर इलाज के लिए पहुंचे थे. 10 तारीख को एक के बाद एक मासूमों की मौत के बाद परिजनों को अस्पताल से बाहर कर दिया गया. बिटिया अब अस्पतालकर्मियों के जिम्मे थी. अगली सुबह राम ने जब अपनी बिटिया से मिलने को कहा, तो अस्पतालकर्मियों ने उन्हें मना कर दिया. उन्होंने राम से कहा कि अभी वीवीआईपी आए हुए हैं और उनके जाने के बाद ही वे अपनी बच्ची से मिल पाएंगे. शाम के समय जब वीवीआईपी अस्पताल से चले गए तो राम अपनी बिटिया से मिलने पहुंचे. एक कर्मचारी ने उन्हें बताया कि बिटिया ने सुबह ही आंखें मूंद ली थीं. ये वीवीआईपी के दौरे ही थे जिनकी वजह से वे अपनी बिटिया से नहीं मिल पाए. राम अब किससे शिकायत करें?

Advertisement

सांसें थम गई थीं और डॉक्टर ने कहा- सब ठीक है

इस महामारी में अपनी बच्ची को खो देने वाली जाहिदा ने बताया कि 10 तारीख की शाम की बात है. उनकी बच्ची का इलाज चल रहा था. शाम के समय जाहिदा अपनी बच्ची की देखभाल के लिए आईसीयू में थी. उन्होंने देखा कि बच्ची की सांसें थम गई हैं. उन्होंने तुरंत डॉक्टर और नर्स को बताया कि बच्ची की सांसें चल नहीं रहीं, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें दुत्कार दिया और कहा कि सबकुछ ठीक है. तुम अस्पताल से बाहर जाओ. अस्पतालकर्मियों के इस व्यवहार के बाद जाहिदा को समझ आ गया कि बच्ची की मौत हो गई है. इसके बाद जाहिदा और उनके संबंधियों ने डॉक्टरों और कर्मचारियों पर दबाव बनाया तो रात में उन्हें अपनी बिटिया की बॉडी मिली.

बीआरडी कॉलेज में मरीजों की मौत का आंकड़ा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सात अगस्त से बीआरडी कॉलेज में हुई मौत के आंकड़े भी सामने रखे. इसके मुताबिक 11 तारीख तक कुल 63 बच्चों की मौत हुई थी. अगले दो दिन में हुई मौतों को मिलाकर मरीजों की मौत का आंकड़ा 76 पहुंच गया है.

- 7 अगस्त को कुल 9 मौतें

- 8 अगस्त को कुल 12 मौतें

Advertisement

- 9 अगस्त को कुल 9 मौतें

- 10 अगस्त को कुल 23 मौतें

- 11 अगस्त को कुल 11 मौतें

- 12 अगस्त को कुल 7 मौतें

- 13 अगस्त दोपहर तक 6 मौतें

 

Advertisement
Advertisement