अमेठी दौरे पर गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम से पहले हंगामा हो गया. राहुल गांधी के काफिले में दो स्थानीय नेताओं के समर्थकों की कारें भिड़ने के बाद झड़प शुरू हो गई जो देखते ही देखते बढ़ गई. झड़प में एक कार्यकर्ता जख्मी हो गया.
सूत्रों के मुताबिक, स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के कार्यक्रम स्थल की ओर जा रहे थे, तभी आगे निकलने के चक्कर में एमएलसी दिनेश सिंह और स्थानीय ब्लॉक प्रमुख हारून की कारें आपस में टकरा गईं. टक्कर लगने से नाराज दोनों नेताओं के समर्थक आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर ईंट-पत्थरों से हमला बोल दिया.
कार्यक्रम स्थल के बाहर हुई झड़प और ईंट से किए गए हमले में एक कांग्रेसी कार्यकर्ता को चोट लग गई. घायल कार्यकर्ता को प्रारंभिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया.