यूपी के नोएडा में एटीएम से पैसा निकालने गए एक युवक को वहां मौजद गार्ड की बंदूक से चली गोली पैर में लग गई. युवक को नोएडा के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.
24 साल का अमित मंगलवार को नोएडा में सेक्टर 82 के भंगेल स्थित एक निजी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए गया था. उसी दौरान एटीएम में कैश डालने के लिए बैंक से वैन आ पहुंची. अमित वहां इंतजार कर रहा था तभी कैश वैन के साथ आए गार्ड की डबल बैरल बंदूक उसके हाथ से छूट कर नीचे गिर पड़ी. बंदूक में कारतूस लोड थी जिससे नीचे गिरते ही बंदूक से फायर हो गया. इससे निकली गोली सीधे अमित के पैर में जा लगी.
घटना के बाद आनन फानन में अमित को नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने गार्ड को हिरासत में ले लिया है.