scorecardresearch
 

गुजरात में बीजपी-कांग्रेस के सामने आफत, टिकटों की घोषणा के साथ बगावत

बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होते ही दोनों में पार्टियों में बगावत के सुर उठने लगे हैं. बीजेपी के बागी जहां सियासी रणभूमि में निर्दलीय उतरने के लिए कमर कस रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस के खिलाफ पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के लोग बगावती रुख अख्तियार कर लिया है.

Advertisement
X
कांग्रेस और बीजेपी
कांग्रेस और बीजेपी

Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होते ही दोनों में पार्टियों में बगावत के सुर उठने लगे हैं. बीजेपी के बागी जहां सियासी रणभूमि में निर्दलीय की भूमिका में उतरने के लिए कमर कस रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस के खिलाफ पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के लोगों ने बगावती रुख अख्तियार कर लिया है, जो कांग्रेस के लिए मुसीबत का सबब बन सकता हैं.

कांग्रेस ने रविवार को देर रात अपने 77 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के बाद गुजरात कांग्रेस और पाटीदार नेताओं में कोहराम मच गया है. कांग्रेस और पीएएस संगठन के सदस्यों में मारपीट की भी खबरें आ रही हैं. पाटीदार समुदाय के लोगों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी के घर के बाहर जमकर हंगामा किया है.

सूत्रों की माने तो पाटीदार नेता कांग्रेस से 25 सीटों की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस 11 से ज्यादा सीटें देने को राजी नहीं है. कांग्रेस ने पहली लिस्ट में हार्दिक के करीबी ललित वसोया को धोराजी विधानसभा सीट से और ‘पास’ नेता निलेश कंबानी को कमरेज से टिकट दिया गया है. कांग्रेस की इस लिस्ट से पाटीदार नेता दिनेश बामणिया नाराज हैं. उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ बगावती रुख अख्तियार कर लिया है.

Advertisement

कांग्रेस के लिस्ट से गुजरात के अहमदबाद सूरत और भावनगर में पाटीदार कार्यकर्ता ने जमकर हंगामा किया. ‘पास’ संयोजक दिनेश बामणिया ने कहा कि कांग्रेस ने बिना भरोसे में लिए दो पाटीदार नेताओं के नामों की घोषणा की है. पाटीदारों की नाराजगी को देखते हुए हार्दिक पटेल की सूरत में होने वाली रैली रद्द हो गई हैं.

कांग्रेस की तरह बीजेपी में भी बगावत के सुर तेज हैं. बीजेपी में 106 उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद बीजेपी में नाराज़गी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में जमकर हंगामा किया.

गुजरात में बीजेपी प्रवक्ता आईके जडेजा को टिकट नहीं मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने जडेजा को टिकट देने की मांग के साथ बीजेपी दफ्तर पर हल्ला बोल दिया. बड़ी तादाद में बीजेपी समर्थक गुजरात बीजेपी के मुख्यालय कमलम पहुंचे और अमित शाह की मौजूदगी में जमकर हंगामा किया.

गुजरात चुनाव बीजेपी के लिए साख का सवाल बना हुआ है, यही वजह है कि बीजेपी अपना हर पासा सोच समझ कर डाल रही है. बीजेपी ने पहली लिस्ट 70 उम्मीदवारों की और 36 उम्मीदवारों की जारी की है. टिकट न मिलने से कई नेता सीधे तौर पर पार्टी के खिलाफ उतर आए हैं. भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रभात सिंह ने अपने ही दल को बड़ा झटका दिया है.

Advertisement

प्रभात सिंह ने कालोल विधानसभा सीट से अपनी पत्नी के लिए टिकट की मांग की थी. लेकिन पार्टी नेतृत्व ने उनकी इस डिमांड को दरकिनार कर दिया. जिसके बाद वो बेहद खफा हो गए. सांसद प्रभात सिंह पत्नी को टिकट न मिलने से इतने नाराज हो गए कि पार्टी के खिलाफ ही ताल ठोकने का मन बना लिया. प्रभात सिंह ने अपनी पत्नी को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ाने की घोषणा की है.

प्रभात सिंह से पहले सांसद लीलाधर वाघेला भी टिकट बंटवारे पर विरोध जता चुके हैं. उन्होंने डिसा सीट से अपने बेटे के लिए टिकट मांगा था, लेकिन नहीं दिया गया. इसके अलावा खेरालु में जगदीश पंचाल को टिकट दिये जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर हंगाम किया है.

Advertisement
Advertisement