scorecardresearch
 

मायावती का मोदी पर हमला, कहा- जिन्होंने बनाया PM, वही गुजरात में निशाने पर

गुजरात में रहने वाले प्रवासियों पर किए गए हमलों को लेकर पुलिस ने 35 प्राथमिकियां दर्ज की हैं और लगभग 450 लोगों को हिरासत में लिया है.

Advertisement
X
बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो, Getty)
बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो, Getty)

Advertisement

गुजरात में बढ़ रहे उत्तर भारतीयों पर हमले के बाद देश की राजनीति गर्मा गई है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. मायावती ने कहा कि ये दुख की बात है कि जिन लोगों ने वोट देकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, आज उन्हें ही गुजरात में निशाने पर लिया जा रहा है.

बता दें कि गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है. ऐसे में विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर उन्हें घेर रही हैं. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि गुजरात की बीजेपी सरकार को वहां रह रहे उत्तर भारतीयों की सुरक्षा पुख्ता करनी चाहिए. जो भी लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

गौरतलब है कि इस मुद्दे पर लगातार राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर इन घटनाओं की निंदा की थी.

Advertisement

राहुल ने ट्वीट किया था, '' गरीबी से बड़ी कोई दहशत नहीं है, गुजरात में हो रही हिंसा की जड़ वहां के बंद पड़े कारखाने और बेरोजगारी है. व्यवस्था और अर्थव्यवस्था दोनों चरमरा रही है. प्रवासी श्रमिकों को इसका निशाना बनाना पूरी तरह गलत है, मैं पूरी तरह से इसके ख़िलाफ़ खड़ा रहूंगा.''

इन मुद्दों पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी पहले ही बयान दे चुके हैं कि इन घटनाओं पर लगातार एक्शन लिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गुजरात सीएम से इन मुद्दों पर बात की थी.

Advertisement
Advertisement