बुंदेलखंड के ताकतवर महिला संगठन गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल को दो मार्च को होने वाली आम सभा में संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. आम सभा में उनकी बर्खास्तगी का ताना-बाना बुन लिया गया है.
इस बैठक में संस्थापक सदस्यों के अलावा अलग संगठन बना चुकीं महिलाओं को भी बुलाया गया है. ऐसे में बांदा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस का टिकट मांगने वालों की कतार में खड़ी संपत की टिकट की उम्मीदों पर भी पानी फिर सकता है. संगठन के राष्ट्रीय संयोजक जयप्रकाश शिवहरे (बाबू जी) ने बांदा के अतर्रा कस्बे में दो मार्च को आम सभा बुलाई है.
ऐसी खबर है कि संगठन में काफी अरसे से बगावत चल रही थी, लेकिन महिलाओं ने संपत का विरोध करने की जगह अलग संगठन बनाना शुरू कर दिया था. शनिवार को संपत पाल के लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय में अपने ही राष्ट्रीय संयोजक को जान से मरवाने की धमकी देने और बाहर निकलवाने पर मामला काफी बिगड़ गया.
इस घटना के बाद गैंग छोड़ चुकी महिलाओं ने भी गैंग में वापस आकर संपत को बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना लिया है. राष्ट्रीय संयोजक का कहना है कि अगर संपत ने अपने किए पर सार्वजनिक माफी नहीं मांगी और डेढ़ करोड़ रुपये का हिसाब नहीं दिया तो उन्हें बर्खास्त किया जाएगा.