उत्तर प्रदेश के हल्द्वानी में मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर के आत्महत्या करने से इलाके में सनसनी मच गई है. डॉ. नवीन गुप्ता ने अपने घर की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस को डॉ. नवीन गुप्ता के पास से तीन सुसाइड नोट मिले हैं, इन सुसाइड नोट में दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग का नाम है.
पुलिस डॉक्टर की मौत को आत्महत्या बता रही है. सुसाइड नोट्स में जंग के अलावा जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की डीन डॉ. रागिनी, सुशीला तिवारी अस्पताल के प्रोफेसर डॉ. आरसी पुरोहित का भी नाम है. डॉ. नवीन गुप्ता ने सुसाइट नोट में तीनों पर ही आरोप लगाया है कि इन लोगों ने डॉक्टर समेत उनकी पत्नी के दस्तावेज पेन ड्राइव में गायब कराने के साथ अकाउंट भी हैक करवाया है.
गाजियाबाद के राजेंद्र नगर में रहने वाले डॉक्टर नवीन गुप्ता ने पिछले साल अगस्त में सुशीला तिवारी अस्पताल में ज्वाईन किया था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस पर सुसाइड नोट छिपाने का भी आरोप है.