scorecardresearch
 

यूपीः हमीरपुर में कोरोना से डिप्टी जेलर की मौत, सीओ समेत कई संक्रमित

हमीरपुर के डिप्टी जेलर की मौत हो गई वहीं, सीओ सदर अनुराग सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. अनुराग सिंह के अलावा जिले के कई अन्य अधिकारी और चिकित्सक भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.

Advertisement
X
कई डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में (फाइल फोटोः पीटीआई)
कई डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बांदा के कोविड हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज
  • हमीरपुर जिले में कोरोना के 518 एक्टिव केस 

देशभर में कोहराम मचा रही कोरोना की बीमारी की रफ्तार तेज हो गई है. कोरोना संक्रमितों की तादाद हर रोज तेजी से बढ़ रही है. कोरोना संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की तादाद भी हर रोज बढ़ रही है. अब यूपी के हमीरपुर में कोरोना के कारण जिला जेल के डिप्टी जेलर की मौत हो गई है. डिप्टी जेलर केपी सिंह यादव गाजीपुर के निवासी थे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक डिप्टी जेलर यादव को हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. कोरोना संक्रमित पाए गए डिप्टी जेलर का उपचार बांदा के कोविड हॉस्पिटल में चल रहा था. डिप्टी जेलर ने उपचार के दौरान बांदा के कोविड अस्पताल में दम तोड़ दिया. उनके निधन की खबर से हमीरपुर में शोक की लहर दौड़ गई.

सीओ को हुआ कोरोना

हमीरपुर के डिप्टी जेलर की मौत हो गई वहीं, सदर क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुराग सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. अनुराग सिंह के अलावा जिले के कई अन्य अधिकारी और चिकित्सक भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. जिला अस्पताल के कई डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव हैं. सीडीओ के स्टेनो कोरोना से संक्रमण की चपेट में आ गए हैं.

हमीरपुर जिले में कोरोना से संक्रमण के 78 मामले सामने आए हैं. जिले में कोरोना के अब 518 एक्टिव मरीज हैं. गौरतलब है कि यूपी में कोरोना संक्रमितों की तादाद तेजी से बढ़ रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement