scorecardresearch
 

UP: 'ये हम हैं, ये हमारी कार है... और ये हमारी पार्टी हो रही है,' बुलडोजर के साथ अफसर का Status

हमीरपुर के नायाब तहसीलदार (मजिस्ट्रेट) रमेश सचान ने बुलडोजर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'यह हम हैं, ये हमारी कार है और हमारी पार्टी हो रही है.' बताया जा रहा है कि नायाब तहसीलदार कुख्यात गैंगस्टर रोहित यादव की कब्जाई जमीन पर बुलडोजर चलाने गए थे.

Advertisement
X
एसडीएम और सीओ के साथ बीच में खड़े नायाब तहसीलदार
एसडीएम और सीओ के साथ बीच में खड़े नायाब तहसीलदार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर प्रदेश के हमीरपुर का मामला
  • नायाब तहसीलदार का स्टेटस वायरल

उत्तर प्रदेश में बुलडोजर का नशा अधिकारियों के सिर चढ़कर बोल रहा है और अब अधिकारी बुलडोजर के साथ फोटो लगाकर सोशल मीडिया में स्टेट्स लगा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हमीरपुर जिले में सामने आया है, जहां नायाब तहसीलदार (मजिस्ट्रेट) रमेश सचान ने बुलडोजर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'ये हम हैं, ये हमारी कार है और हमारी पार्टी हो रही है.'

Advertisement

नायाब तहसीलदार रमेश सचान का यह स्टेट्स जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, कल यानी 20 अप्रैल को हमीरपुर जिले के कुरारा थाने के पतारा गांव में रहने वाले कुख्यात गैंगस्तर रोहित यादव की बेशकीमती अवैध जमीन पर पुलिस और प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया. जमीन पर बने निर्माण को जमींदोज कर दिया गया.

इस बुलडोजर अभियान में नायाब तहसीलदार रमेश सचान भी मौजूद थे. उन्होंने बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई को अपने मोबाइल में कैद करने के बाद अपना स्टेट्स लगाया. पहली तस्वीर में कैप्शन लिखा, 'ये हम हैं, ये हमारी कार है' और दूसरी तस्वीर के साथ कैप्शन लगाया, 'ये हमारी पार्टी हो रही है.'

इस मामले में जब हमने नायाब तहसीलदार (मजिस्ट्रेट) रमेश सचान से बात करनी चाही तो उन्होंने इलाहाबाद हाई कोर्ट में होने की बात कहते हुए बाद में बात करने को कहा है.

Live TV

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement