scorecardresearch
 

हमीरपुर में छात्रा के आत्मदाह की होगी सीबीआई जांच

हमीरपुर जिले के बिवार कस्बे में 24 जुलाई को एक छात्रा से छेड़छाड़ के बाद आत्मदाह के मामले ने ऐसा तूल पकड़ा कि पुलिस को लाठी चार्ज करके गोली चलानी पड़ी जिसमें एक युवक जान चली गई और कई घायल हो गए.

Advertisement
X
हमीरपुर में छात्रा के आत्मदाह से हुआ बवाल
हमीरपुर में छात्रा के आत्मदाह से हुआ बवाल

हमीरपुर जिले के बिवार कस्बे में 24 जुलाई को एक छात्रा से छेड़छाड़ के बाद आत्मदाह के मामले ने ऐसा तूल पकड़ा कि पुलिस को लाठी चार्ज करके गोली चलानी पड़ी जिसमें एक युवक जान चली गई और कई घायल हो गए.

Advertisement

इस घटना के बाद तमाम विरोधी राजनितिक पार्टियों ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए धरना प्रदर्शन कर खूब शोर मचाया. प्रशासन भी इन राज नेताओं से एक कदम आगे चलने के प्रयास करने में जुटा रहा. एक तरफ जहां हमीरपुर की जिलाधिकारी CBI जांच की सिफारिश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ यहां के पुलिस अधीक्षक नो सौ अज्ञात लोगों की शिनाख्त न होने के कारण FIR वापस लेने की बात कर रहे हैं. अब सवाल यह उठता है कि क्या जिलाधिकारी की CBI की सिफारिश या पुलिस अधीक्षक के मुकदमा वापस लेने की बात शासन मंजूर करेगा.

मामले की होगी सीबीआई जांच
लगातार 14 दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन और बाजार बंद होने से बुरी तरह हलकान जिला प्रशासन जब दुकाने नहीं खुलवा सका और धरना नहीं खत्म करवा पाया तो मजबूरन पुलिस को 100 अज्ञात लोगो के खिलाफ संगीन धाराओं में दर्ज मुकदमा खारिज करना पड़ा. ऐसा माना जा रहा है कि जिला अधिकारी को धरना प्रदर्शन बंद करवाने और दुकाने खुलवाने के लिए CBI जांच की घोषणा करनी पड़ी.

Advertisement

छावनी में तब्दील हो गया था कस्बा
गौरतलब हो कि ये घटना 25 जुलाई की है. 12वीं की छात्रा स्वीकृति खरे को गांव के दो गुंडों ने सरेआम छेड़छाड़ का विरोध करने पर पीटा था जिसके बाद उसने आत्मदाह कर लिया था . इसके बाद हुए बवाल में पुलिस ने गोली चलाई थी जिससे एक छात्र की मौत हो गई थी और पांच लोग घायल हो गए थे. इसके बाद 13 जिलों की पुलिस फोर्स बुलाकर पूरे कस्बे को छावनी में तब्दील कर दिया गया था.पुलिस ने एफआईआर में 34 लोगों को नामजद किया गया था और 900 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. अब तक 16 नामजद लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

 

Advertisement
Advertisement