अरविंद केजरीवल की उत्तर प्रदेश में आज आज पहली रैली है. पहली रैली में ही केजरीवाल का विरोध शुरू हो गया है. पहले एनएसयूआई ने केजरीवाल को काले झंडे दिखाए और उसके बाद राष्टीय विकलांग पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल की रैली स्थल से कुछ दूरी पर विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन करने वाले विकलांगों का उनका कहना था कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में वादा किया था कि लोकसभा चुनाव में विकलांगों को भी टिकट देंगे, लेकिन उन्होंने विकलांगों के साथ धोखा किया है. ऐसे में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के कार्यकर्ताओ में बेहद नाराजगी है.
प्रदर्शनकारियों ने तो केजरीवाल को धोखेबाज कहते हुए देश से निकाल देने की मांग की. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली के साथ, अन्ना के साथ, देश के साथ, विकलांगों के साथ धोखा किया है. राष्टीय विकलांग पार्टी महिला अध्यक्ष अल्पना कुमारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने धोखा किया है वे यहां से वापस चले जाएं.