scorecardresearch
 

UP: हापुड़ जिला कचहरी में दिनदहाड़े फायरिंग, बदमाश को घेरकर मार दी गोली

उत्तर प्रदेश के हापुड़ की जिला कचहरी में फायरिंग की घटना हुई है. पेशी पर आए मुल्जिम लखन सिंह को बदमाशों ने 4 से 5 गोली मारी गई है. बताया जा रहा है कि मुल्जिम के गर्दन में गोली लगी है.

Advertisement
X
बदमाश लखन सिंह को लगी गोली
बदमाश लखन सिंह को लगी गोली

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिला कचहरी में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना हुई है. हरियाणा से पेशी पर आये मुल्जिम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके फरार हो गए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फरीदाबाद का बदमाश लखन सिंह पेशी के लिए आया था, तभी बदमाशों ने घेरकर 5 गोली मारी गई. एक गोली बदमाश के गर्दन में लगी और उसकी मौत हो गई है.

Advertisement

हापुड़ जिला कचहरी के गेट पर बदमाशों ने हरियाणा से पुलिस कस्टडी में आये बदमाश लखन सिंह पर 5 राउंड फायरिंग की. बदमाश को गोली लगी. घायल बदमाश को पुलिस अस्पताल लेकर पहुंचे और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. एसपी हापुड़ दीपक भूकर ने मौत की पुष्टि की है. इससे पहले राका नाम के एक बदमाश की कचहरी में हत्या कर दी गई थी.

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है, 'हरियाणा पुलिस बदमाश को पेशी पर लेकर आई थी, जैसे ही हरियाणा पुलिस की गाड़ी कचहरी के गेट से 25 मीटर की दूरी पर रुकी, पैदल आए 3 से 4 लोगों ने बदमाश को गोली मारी, बदमाश की मौत हो गई, सभी पुलिसकर्मी सेफ हैं, फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश जारी है.'

क्या है पूरा मामला

फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक, नीमका जेल में बंद अनगंपुर निवासी लखन की हापुड़ कोर्ट के गेट पर अज्ञात आरोपियों द्वारा गोली मारी गई. इस फायरिंग में फरीदाबाद पुलिस के हवलदार ओमप्रकाश और सिपाही दीपक को भी गोली लगी है. दोनों घायल बताए जा रहे हैं. 34 वर्षीय आरोपी लखन बलात्कार के केस में नीमका जेल में सजा काट रहा था.

Advertisement

34 वर्षीय आरोपी लखन के खिलाफ सूरजकुंड थाने में बलात्कार, अवैध हथियार, लड़ाई-झगड़े के साथ अवैध खनन की धाराओं सहित कई मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा साल 2019 के हापुड़ जिले के धौलाना थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज था. इसी मुकदमे में लखन सिंह को नीमका जेल से हापुड़ कोर्ट में पेश करने के लिए लाया गया था.

फरीदाबाद पुलिस की एस्कॉर्ट गार्ड की टीम (उप निरीक्षक विजय, हवलदार ओमप्रकाश, सिपाही दीपक, नरेंद्र और संदीप) आरोपी लखन को लेकर आज हापुड़ पहुंची थी. अदालत के मुख्य गेट पर पीसीआर से उतारते समय अज्ञात आरोपियों ने लखन पर गोलियां चलाई, जिसमें आरोपी लखन के साथ-साथ हवलदार ओम प्रकाश तथा सिपाही दीपक भी घायल हो गए.

आरोपी सहित पुलिसकर्मियों को हापुड़ के देवनंदनी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर ने आरोपी लखन को मृत घोषित कर दिया. दोनों पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है और सुरक्षित है. मौके पर लोकल पुलिस पहुंची है और उच्च अधिकारी के साथ आईजी भी मौके पर पहुंचे हैं.

 

Advertisement
Advertisement