Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक बाइक सवार रेलवे फाटक बंद होने के बाद भी ट्रैक पार कर रहा था, उसी समय तेज रफ्तार ट्रेन ने उसे उड़ा दिया. इस घटना में युवक की मौत हो गई. वहीं बाइक के परखच्चे उड़ गए. यह घटना रविवार की बताई जा रही है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है. यह पूरी घटना एक सीसीटीवी में कैद हुई है.
जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात संडीला में सदर बाजार रोड पर रेलवे फाटक बंद था. एक बाइक सवार युवक फाटक बंद होने के बावजूद रेलवे ट्रैक को पार करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उसकी बाइक रेलवे ट्रैक पर फंस गई थी, जिसे वह निकालने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान लखनऊ से शाहजहांपुर की ओर जाने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस आ गई.
यहां देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: फुल स्पीड में दौड़ती रही ट्रेन, इंजन के नीचे बैठा रहा युवक, ड्राइवर-यात्री सब हैरान
हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक के परखच्चे उड़ गए. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया. अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस और जीआरपी युवक की शिनाख्त कराने की कोशिश में जुटी हुई है. हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि घटना संडीला में हुई है, जिसका वीडियो सामने आया है. एक व्यक्ति रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था, तभी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. मामले में कार्रवाई कर रही है.