scorecardresearch
 

UP: यूक्रेन में फंसी यूपी की छात्रा तो खुल गई पोल, ग्राम प्रधान रहते MBBS करने कैसे पहुंची विदेश ?

यूक्रेन में फंसी एक भारतीय स्टूडेंट की मदद की गुहार ने उसकी पोल खोल दी. दरअसल छात्रा हरदोई जिले के एक गांव की प्रधान है. प्रधान होते हुए भी वह मेडिकल की पढ़ाई करने विदेश गई है. इस पर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
वैशाली यादव
वैशाली यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरदोई की वैशाली यूक्रेन में फंसी
  • गांव की प्रधान भी है वैशाली यादव

रूस से लड़ाई के बीच यूक्रेन में फंसी एक ऐसी छात्रा का वीडियो सामने आया है, जो उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में प्रधान है. छात्रा यूक्रेन में रहकर डॉक्टरी पढ़ाई कर रही है. वीडियो सामने आने के बाद हरदोई प्रशासन ने प्रधान के खातों की जांच के आदेश दिए हैं और साथ ही पूरे मामले की छानबीन की जा रही है कि प्रधान रहते हुए छात्र कैसे बाहर चली गई.

Advertisement

दरअसल, रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में यूक्रेन में फंसी एक छात्रा इंडियन एंबेसी से मदद की गुहार लगा रही थी. बाद में पता चला कि वह उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की है और मौजूद प्रधान भी हैं. यूक्रेन में रहकर डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही है. उसका नाम वैशाली है.

वैशाली पंचायत चुनाव में गांव आई थी और ग्राम प्रधान का चुनाव लड़कर जीता भी था. उसके पिता पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र यादव हैं, जो कि समाजवादी पार्टी में नेता भी हैं. हरदोई जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष मीरा अग्रवाल ने कहा कि वैशाली जिले के सांडी ब्लाक के तेरापुरसेलीं गावं की प्रधान है, इस चुनाव में प्रधान चुनी गई थी, उनके पिताजी कामकाज देखते हैं.

हरदोई की सीडीओ आकांक्षा राणा के मुताबिक, वैशाली नाम की छात्रा एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन गई है जो कि हरदोई की रहने वाली और तेरा पुरसैलीगांव की प्रधान भी है. वैशाली पिछले साल उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में गांव आई थी, वह यूक्रेन के खार्कीव में एक यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है.

Advertisement

हरदोई की सीडीओ आकांक्षा राणा ने कहा कि इस पूरे मामले पर जांच की जा रही है कि आखिर प्रधान रहते हुए वह कैसे यूक्रेन चली गई और उसके खातों का जो संचालन किया जा रहा है, वह किसके द्वारा किया जा रहा है. फिलहाल प्रधान के खाते को सीज कर दिया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement