scorecardresearch
 

हाथरस केसः एक्शन में यूपी सरकार, विशेष ड्यूटी पर भेजे गए दो IPS

यूपी सरकार ने हाथरस के हालात को देखते हुए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दो अधिकारियों को विशेष ड्यूटी पर तैनात किया है. ये दोनों अधिकारी अलीगढ़ और हाथरस में तैनात रहेंगे.

Advertisement
X
यूपी के डीजीपी एचसी अवस्थी (फाइल फोटो)
यूपी के डीजीपी एचसी अवस्थी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एडीजी राजीव कृष्ण को अलीगढ़ की जिम्मेदारी
  • हाथरस भेजे गए डीआईजी शलभ माथुर
  • डीजीपी को रिपोर्ट करेंगे दोनों अधिकारी

हाथरस गैंगरेप केस में किरकिरी के बाद यूपी सरकार एक्शन में है. गैंगरेप पीड़िता के परिजनों को तगड़ी सुरक्षा देने के बाद सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. चौतरफा आलोचना से घिरी यूपी सरकार ने हाथरस के हालात को देखते हुए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दो अधिकारियों को विशेष ड्यूटी पर तैनात किया है. ये दोनों अधिकारी अलीगढ़ और हाथरस में तैनात रहेंगे.

Advertisement

हाथरस के हालात को देखते हुए दो विशेष अधिकारियों एडीजी राजीव कृष्ण को अलीगढ़ और शलभ माथुर को हाथरस की जिम्मेदारी दी गई है. ये दोनों अधिकारी 7 दिन तक विशेष अफसर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी वाले क्षेत्र में कामकाज देखेंगे. एडीजी राजीव कृष्ण अलीगढ़ में रहेंगे. उन्हें अलीगढ़ रेंज के सभी जिलों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

राजीव कृष्ण अलीगढ़ रेंज के जिलों में घूम-घूमकर कानून-व्यवस्था बनाए रखने और पुलिसिंग पर नजर रखेंगे. अलीगढ़ में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और पुलिसिंग पर इनकी नजर रहेगी. हाथरस में डीआईजी शलभ माथुर कैंप करेंगे. चंदपा थाना क्षेत्र में हो रही गतिविधियों पर शलभ माथुर नजर रखेंगे. ये दोनों अधिकारी सीधे डीजीपी को रिपोर्ट करेंगे.

गृह विभाग ने दोनों अधिकारियों की तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं. गौरतलब है कि हाथरस गैंगरेप केस में पीड़िता की मौत के बाद पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठे थे. पुलिस ने पीड़िता के शव का आधी रात के बाद अंतिम संस्कार करा दिया था, जिसे लेकर योगी सरकार को सुप्रीम कोर्ट में भी हलफनामा दाखिल करना पड़ा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement