हाथरस पीड़िता के परिवार के 5 सदस्य आज पुलिस की कड़ी सुरक्षा में लखनऊ जाएंगे. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में इस केस पर सोमवार को सुनवाई होने वाली है. सुनवाई के दौरान पीड़ित परिवार का पक्ष जानने के लिए उन्हें कोर्ट बुलाया गया है.
पीड़िता के परिवार के जो सदस्य लखनऊ जा रहे हैं उनमें पीड़िता के दोनों भाई, पिता, माता और भाभी शामिल हैं. यूपी पुलिस की एक टीम कड़ी सुरक्षा में इन्हें लखनऊ ले जाएगी.
पुलिस की इस टीम में 2 सीनियर अधिकारी, एक सीओ और एक मजिस्ट्रेट शामिल होंगे. ये अधिकारी पीड़ित परिवार को लखनऊ ले जाने में सुरक्षा की निगरानी करेंगे.
पीड़ित परिवार को लखनऊ ले जाने के लिए डीआईजी लखनऊ शलभ माथुर पीड़िता के गांव जाकर तैयारियों का जायजा भी ले चुके हैं.
रात में जाने से पीड़िता के परिवार का इनकार
इस बीच ताजा जानकारी के मुताबिक पीड़िता के परिवार ने खतरे का हवाला देते हुए रात को पुलिस के साथ हाथरस से लखनऊ जाने से इनकार कर दिया है.
बता दें कि एक अक्टूबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हाथरस की घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के अलावा हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार और एसपी रहे विक्रांत वीर को तलब किया था.
अदालत में इस मामले में यूपी सरकार को अदालत के तीखे सवालों का सामना करना पड़ सकता है.
इस बीच सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. शनिवार को सीबीआई ने इस मामले को अपने हाथ में ले लिया.