scorecardresearch
 

हाथरस: पीड़िता के परिवार से मिलने गए AAP विधायक पर FIR, कोरोना संक्रमित होने का आरोप

हाथरस गैंगरेप की पीड़िता के परिवार से मिलने गए आम आदमी पार्टी (आप) के कोंडली विधायक कुलदीप कुमार पर एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement
X
आप विधायक कुलदीप कुमार (फाइल फोटो)
आप विधायक कुलदीप कुमार (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना संक्रमित होने पर भी हाथरस जाने का आरोप
  • बीजेपी ने की थी एपेडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग
  • हाथरस में विधायक कुलदीप कुमार के खिलाफ FIR

हाथरस गैंगरेप की पीड़िता के परिवार से मिलने गए आम आदमी पार्टी (आप) के कोंडली विधायक कुलदीप कुमार पर एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल, विधायक कुलदीप कुमार पर आरोप है कि उन्होंने कोरोना संक्रमित होने के बावजूद हाथरस में परिवार से मुलाकात कीत, जबकि खुद विधायक कुलदीप कुमार आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं.

Advertisement

29 सितंबर को आप विधायक कुलदीप कुमार ने खुद ट्वीट करके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. 4 अक्टूबर को विधायक कुलदीप कुमार ने हाथरस पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और इस मुलाकात को फेसबुक पर भी लाइव किया था. इस मुलाकात के बाद बीजेपी ने पूछा था कि विधायक पर क्यों ना एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई हो.

बीजेपी ने अपने ट्वीट में कहा था, '29 सितम्बर को केजरीवाल जी के विधायक अपने आप को कोरोना पॉजिटिव बता रहे हैं और 4 तारीख को सभी की जान जोख़िम में डालकर ये घटिया राजनीति करने हाथरस चले गए. कौन से प्रोटोकॉल के तहत ये 5 दिन में हाथरस गए? इनपर एपिडेमिक एक्ट के तहत तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए.'

हालांकि, आप विधायक कुलदीप कुमार ने दावा किया था कि उन्होंने हाथरस जाने से पहले कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. हालांकि विधायक की सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, उन्होंने रैपिड एन्टीजन टेस्ट कराया था और आईसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक रैपिड एंटीजन टेस्ट में आया निगटिव कंफर्म निगेटिव नहीं माना जाता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement