देश के अलग-अलग हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिन्होंने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. हाथरस कांड को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से लगातार आवाज़ उठाई जा रही है. सोमवार को कांग्रेस की ओर से एक ऑनलाइन कैंपेन की शुरुआत की जाएगी, जिसमें महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों के मसले को उठाया जाएगा.
कांग्रेस की ओर से #SpeakUpForWomenSafety शुरू किया जाएगा, जिसमें पार्टी के अलग-अलग नेता के साथ साथ आम लोगों की राय रखी जाएगी.
कांग्रेस की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि पिछले छह वर्षों में भाजपा के शासन में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं. महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून के शासन को बनाए रखने के बजाय, भाजपा ने महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराधों के अपराधियों की रक्षा की है. हमें मिलकर इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि हर महिला एक बार फिर सुरक्षित महसूस करे.
Speak Up for Equality
— Congress (@INCIndia) October 11, 2020
Speak Up for Security
Speak Up to demand a Safer India.
Send your videos to Speakup@inc.in
And we will amplify your voice. pic.twitter.com/DJSacyHJfP
कांग्रेस की ओर से मांग रखी गई है:
• बलात्कारियों को बचाना बंद करो.
• बलात्कार पीड़िताओं को प्रताड़ित करना बंद करो.
कांग्रेस ने आम लोगों से अपील की है कि अपना वीडियो संदेश रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालें.
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत पार्टी हाथरस कांड को लेकर लगातार हमलावर हैं. राहुल-प्रियंका खुद हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलने भी पहुंचे थे. कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया है कि यूपी सरकार हाथरस मामले में दोषियों को बचा रही है और पीड़ित परिवार पर ही दबाव बना रही है.