scorecardresearch
 

हाथरस गैंगरेप केसः पीड़ित परिवार से मिलकर बोले गृह सचिव- SIT की जांच जारी, दोषियों को सजा मिलेगी

हाथरस गैंगरेप केस पर उत्तर प्रदेश सरकार की लगातार हो रही किरकिरी के बीच अपर मुख्य सचिव (गृह) अनवीश अवस्थी ने कहा कि गैंगरेप केस में मामले में एसआईटी ने अपना काम शुरू कर दिया है. कल एसआईटी की पहली रिपोर्ट मिली है. उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी.

Advertisement
X
हाथरस पीड़िता के गुनहगारों को सजा दिलाने के लिए देशभर में हो रहे प्रदर्शन (पीटीआई)
हाथरस पीड़िता के गुनहगारों को सजा दिलाने के लिए देशभर में हो रहे प्रदर्शन (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गृह सचिवः 5 लोगों को ही जाने की अनुमति होगी
  • 'एसआईटी सभी बिंदुओं पर जांच कर रही एसआईटी'
  • DND पर पुलिस ने किया कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

हाथरस गैंगरेप केस पर उत्तर प्रदेश सरकार की लगातार हो रही किरकिरी के बीच अपर मुख्य सचिव (गृह) अनवीश अवस्थी ने कहा कि गैंगरेप केस में मामले में एसआईटी ने अपना काम शुरू कर दिया है. कल एसआईटी की पहली रिपोर्ट मिली है. उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी. 

Advertisement

पुलिस महानिदेशक (DGP) एचसी अवस्थी के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर मुख्य सचिव (गृह) अनवीश अवस्थी ने आज शनिवार को कहा कि हाथरस में सुरक्षा व्यवस्था बनी रहेगी. जनप्रतिनिधियों से शांति बनाए रखने में मदद करने की कोशिश करने को कहा है. जो भी जनप्रतिनिधि आना चाहेंगे आ सकते हैं, लेकिन 5 लोगों को ही पीड़िता के घर पर जाने और उनसे मुलाकात की अनुमति होगी.

उन्होंने कहा कि हाथरस गैंगरेप केस को लेकर एसआईटी की जांच चल रही है. एसआईटी सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही शासन को रिपोर्ट दी जाएगी.

अपर मुख्य सचिव (गृह) अनवीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. हमने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया है कि दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी. अपर मुख्य सचिव (गृह) अनवीश अवस्थी डीजीपी एचसी अवस्थी के साथ आज पीड़िता के परिजनों से मिले.

Advertisement

इस बीच प्रशासन की ओर से अनुमति मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पीड़ित परिवार से मिलने के लिए हाथरस निकल गए हैं. इस बीच डीएनडी पर पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया है. इससे 2 दिन पहले राहुल और प्रियंका हाथरस जाना चाहते थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें जाने नहीं दिया.

शनिवार को राहुल और प्रियंका के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता डीएनडी पहुंचे और शीर्ष नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने भी बॉर्डर क्रॉस करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की ओर से ऐसा नहीं करने की बात कहे जाने के बाद भी लोग नहीं माने तो उन्हें रोकने के लिए पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया. पुलिस ने कहा कि धारा 144 लगी हुई है और लोग पीछे हटे. प्रशासन की ओर से हाथरस जाने के लिए एक साथ 5 लोगों को जाने की अनुमति मिली है.

Advertisement
Advertisement