scorecardresearch
 
Advertisement

हाथरस कांड की SIT जांच अंतिम दौर में, कल CM योगी को सौंप सकती है रिपोर्ट

aajtak.in | नई दिल्ली | 06 अक्टूबर 2020, 3:21 PM IST

हाथरस गैंगरेप केस को दाखिल याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. यूपी सरकार ने हलफनामा दाखिल करके मामले की सीबीआई जांच कराने का आदेश देने की मांग की. इस बीच पूरे मामले की एसआईटी की जांच चल रही है. एसआईटी की टीम वहां पहुंची हैं, जहां पीड़िता का शव जलाया गया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि हाथरस के बहाने राज्य में दंगा कराने की साजिश रची गई थी. इस मामले में मथुरा से चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

3:04 PM (4 वर्ष पहले)

अंतिम दौर में SIT की जांच

Posted by :- Vishal Kasaudhan

हाथरस कांड में एसआईटी टीम की जांच अंतिम दौर में है. एसआईटी कल अपनी रिपोर्ट सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंप सकती है. गृह सचिव भगवान स्वरूप की अगुवाई में डीआईजी चन्द्र प्रकाश और एसपी पूनम ने जांच की है. एसआईटी को सात दिन की मोहलत मिली थी, जो कल पूरी हो रही है.

1:17 PM (4 वर्ष पहले)

SC ने परिवार की सुरक्षा पर मांगा हलफनामा

Posted by :- Vishal Kasaudhan

सीजेआई एसए बोबड़े ने कहा कि हम पीड़ित पक्ष और गवाहों के सुरक्षा ‌के‌ यूपी सरकार के बयान को दर्ज कर रहे हैं या आप हलफनामा दाखिल करें. इस पर सरकार की ओर से पेश हो रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि कल तक दाखिल  कर देंगे.

इसके बाद सीजेआई ने कहा कि ठीक है, आप गवाहों की सुरक्षा को लेकर किए इंतजामों पर और पीड़ितों की सुरक्षा के बारे में हलफनामे में पूरी जानकारी दें.  सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो सुनिश्चित करेगा कि हाथरस मामले की जांच सही तरीके से चले.

1:14 PM (4 वर्ष पहले)

CJI ने पूछा- क्यों न मामले की सुनवाई पहले HC करे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

सुनवाई के दौरान वकील कीर्ति सिंह ने कहा कि मैं कोर्ट की महिला वकीलों की तरफ से बोल रही हूं. हमने रेप से जुड़े कानून पर काफी अध्यययन किया है. यह एक झकझोरने वाली घटना हुई है.

इस पर सीजेआई एसए बोबड़े ने कहा कि हर कोई कह रहा है कि घटना झकझोरने वाली है. हम भी यह मानते हैं. तभी आपको सुन रहे हैं, लेकिन आप इलाहाबाद हाई कोर्ट क्यों नहीं गईं? क्यों नहीं मामले की सुनवाई पहले हाई कोर्ट करे, जो बहस यहां हो सकती है, वही हाई कोर्ट में भी हो सकती है. क्या ये बेहतर नहीं होगा कि हाई कोर्ट मामले की सुनवाई करे?

12:58 PM (4 वर्ष पहले)

CJI बोले- ये एक शॉकिंग केस है

Posted by :- Vishal Kasaudhan

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) एसए बोबड़े ने कहा कि हम ये भी देखना चाहते हैं कि इस मामले में याचिकाकर्ता का लोकस है या नहीं, लेकिन अभी हम केवल मामले की सुनवाई इसलिए कर रहे है कि ये एक शॉकिंग केस है.

Advertisement
12:55 PM (4 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

Posted by :- Vishal Kasaudhan

हाथरस गैंगरेप केस में सुनवाई शुरू हो गई है. याचिकाकर्ता की वकील इंदिरा जयसिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार सीबीआई जांच से संतुष्ट नहीं है, वो एसआईटी जांच चाहती है, जिसकी निगरानी कोर्ट करे.

12:13 PM (4 वर्ष पहले)

येचुरी समेत कई नेता पहुंचे पीड़िता के गांव

Posted by :- Vishal Kasaudhan

हाथरस गैंगरेप पीड़िता के गांव में नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. आज सीता राम येचुरी, डी राजा और वृन्दा करात पहुंचे हैं. ये लोग पीड़ित परिवार से मुलाकार कर रहे हैं.

11:04 AM (4 वर्ष पहले)

हलफनामे में विपक्ष पर साजिश का आरोप

Posted by :- Vishal Kasaudhan

हाथरस गैंगरेप केस में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में कहा गया कि प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों के नेताओं के द्वारा यूपी सरकार को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा है. दंगे कराने के लिए जानबूझकर और सुनियोजित प्रयास किए जा रहे हैं. परिवार की सहमति से पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया था.
 

10:40 AM (4 वर्ष पहले)

उत्तर प्रदेश सरकार ने दायर किया हलफनामा

Posted by :- Vishal Kasaudhan

उत्तर प्रदेश सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया, जिसमें सरकार ने कहा कि अदालत को हाथरस में  लड़की के साथ कथित बलात्कार और हमले की सीबीआई जांच के निर्देश देने चाहिए. यूपी सरकार ने कहा कि हालांकि वो मामले की निष्पक्ष जांच करा सकती है लेकिन "निहित स्वार्थ" निष्पक्ष जांच को पटरी से उतारने के मकसद से प्रयास कर रहे हैं.

10:23 AM (4 वर्ष पहले)

पीड़िता के परिवार को मिली सुरक्षा

Posted by :- Vishal Kasaudhan

थोड़ी देर में हाथरस कांड की CBI जांच और केस दिल्ली ट्रांसफर करने को लेकर दायर PIL पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. हाथरस में पीड़िता के परिवार की मांग पर उन्हें सुरक्षा मिल गई है.

Advertisement
10:22 AM (4 वर्ष पहले)

हाथरस आ रहे चार लोग गिरफ्तार

Posted by :- Vishal Kasaudhan

हाथरस की निर्भया को लेकर इंसाफ की लड़ाई जारी है. इस बीच योगी सरकार ने दावा किया है कि हाथरस के बहाने यूपी में दंगा कराने की साजिश रची जा रही थी. इस मामले में दिल्ली से हाथरस आ रहे 4 संदिग्ध मथुरा से गिरफ्तार हुए हैं. इनका PFI से कनेक्शन है. दंगे की साजिश के तार भी PFI से जुड़ने का शक है. विदेश फंडिंग का भी दावा है.

10:19 AM (4 वर्ष पहले)

मामले की जांच कर रही है SIT

Posted by :- Vishal Kasaudhan

हाथरस मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 सितंबर को ही गृहसचिव भगवान स्वरूप की अगुवाई में एसआईटी का गठन कर दिया था. सात दिन में कमेटी को रिपोर्ट सौंपनी है. ये मियाद कल खत्म हो रही है. आज एसआईटी की टीम उस जगह पहुंची है, जहां पीड़िता को जलाया गया था. जहां तक सीबीआई जांच की बात है तीन अक्टूबर को सीएम योगी ने ट्वीट कर केंद्रीय जांच ब्यूरो से हाथरस केस की जांच कराने का ऐलान किया था.

10:17 AM (4 वर्ष पहले)

दो याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई

Posted by :- Vishal Kasaudhan

हाथरस की बेटी को इंसाफ कैसे मिलेगा? आज सुप्रीम कोर्ट में इस पर अहम सुनवाई का दिन है. आज सर्वोच्च अदालत में दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई है. एक जनहित याचिका में मामले की सीबीआई या एसआईटी जांच की मांग की गई है. अर्जी में मामले की सुनवाई यूपी से दिल्ली ट्रांसफर करने की भी मांग की गई है. साथ ही इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में करने की मांग की गई है.

Advertisement
Advertisement