scorecardresearch
 

हाथरस कांडः आरोपी की मां बोली- मेरे बेटे ने पीड़िता की मदद की, अब उसे फंसा दिया

वारदात की सच्चाई और आरोपों को लेकर भी अपने-अपने दावे सामने आ रहे हैं. एक आरोपी लवकुश की मां का कहना है कि उनके बेटे ने पीड़िता की मदद की कोशिश की थी, लेकिन उसे भी फंसा दिया गया. उनका दावा है कि उनके बेटे ने लड़की की मदद की थी. आरोपी लवकुश की मां का कहना है कि उसके बेटे ने पीड़ित की मदद की थी, लेकिन उसे भी फंसा दिया गया.

Advertisement
X
एक आरोपी की मां ने बेटे का किया बचाव (फोटो-वीडियो ग्रैब)
एक आरोपी की मां ने बेटे का किया बचाव (फोटो-वीडियो ग्रैब)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हाथरस कांड पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई
  • एक आरोपी की मां ने बेटे का किया बचाव
  • कहा- बेटे ने मदद की लेकिन उसे फंसा दिया

पिछले एक हफ्ते से उत्तर भारत की सियासत में तहलका मचाने वाला हाथरस कांड का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए सर्वोच्च अदालत में एक जनहित याचिका लगाई गई है, जिस पर सुनवाई चल रही है. 

Advertisement

फिलहाल, वारदात की सच्चाई और आरोपों को लेकर भी अपने-अपने दावे सामने आ रहे हैं. एक आरोपी लवकुश की मां का कहना है कि उनके बेटे ने पीड़िता की मदद की कोशिश की थी, लेकिन उसे भी फंसा दिया गया. उनका दावा है कि उनके बेटे ने लड़की की मदद की थी. आरोपी लवकुश की मां का कहना है कि उसके बेटे ने पीड़ित की मदद की थी, लेकिन उसे भी फंसा दिया गया. 

लवकुश की मां ने कहा कि घटना के वक्त वो भी पीड़िता के पास पहुंची थीं. आरोपी की मां ने कहा कि उन्होंने घायल पड़ी लड़की से पूछा कि क्या हुआ? तब लड़की ने बताया कि उसे संदीप ने मारा है. आरोपी की मां ने कहा, 'इसके बाद मैंने अपने बेटे से कहा कि पानी लेकर आओ. मेरे बेटे ने बस पानी पिलाया है. पानी अमृत की जगह मेरे बेटे के लिए जहर बन गया है. मुझे यह नहीं पता कि मेरे बेटे को किस बात में फंसा दिया है.' 

Advertisement

बता दें कि हाथरस में हुई ये खौफनाक वारदात दलित बनाम सवर्ण के बवाल में तब्दील होती जा रही है. आरोपियों के समर्थन में महापंचायत चल रही है, क्षत्रिय संगठन भी मामले में कूद पड़े हैं. आरोपियों के बचाव के लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने ए पी सिंह को वकील बनाने के लिए संपर्क किया है. एपी सिंह वही वकील हैं जिन्होंने निर्भया केस के दोषियों की पैरवी की थी.

क्षत्रिय महासभा का कहना है कि एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग करके स्वर्ण समाज को बदनाम किया जा रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री मानवेंद्र सिंह ने एक चिट्ठी लिखकर एपी सिंह को आरोपियों का वकील बनाने का एलान किया है. क्षत्रिय महासभा देशभर में चंदा जमा करके वकील एपी सिंह की फीस भरेगी.


 

Advertisement
Advertisement