scorecardresearch
 

निर्भया की वकील सीमा समृद्धि हाथरस रवाना, लड़ेंगी पीड़ित परिवार का केस

सीमा समृद्धि ने 'आजतक' से बातचीत करते हुए कहा कि वह इस मामले में फेयर ट्रायल के लिए इस केस को दिल्ली ट्रांसफर कराने की कोर्ट में अर्जी लगाएंगी. सीमा ने कहा कि हाथरस में दलित परिवार को जान का खतरा है. साथ ही हाल में कथित ऊंची जाति के लोगों की हुई पंचायत के बाद वहां मामले की ठीक से सुनवाई संभव नहीं है.

Advertisement
X
निर्भया मामले में इंसाफ दिलाने वालीं वकील सीमा समृद्धि (फोटो-ANI)
निर्भया मामले में इंसाफ दिलाने वालीं वकील सीमा समृद्धि (फोटो-ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीड़ित परिवार का केस लड़ेंगी सीमा
  • परिवार के संपर्क में हैं निर्भया की वकील
  • पहले भी परिवार से मिलने पहुंची थीं

निर्भया मामले में इंसाफ दिलाने वालीं वकील सीमा समृद्धि हाथरस के लिए रवाना हुई हैं. वह पीड़िता के परिवार का केस लड़ेंगी. रवाना होने से पहले उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार ने केस लड़ने के लिए बुलाया है.  
 
सीमा समृद्धि ने 'आजतक' से बातचीत करते हुए कहा कि वह इस मामले में फेयर ट्रायल के लिए इस केस को दिल्ली ट्रांसफर कराने की कोर्ट में अर्जी लगाएंगी. सीमा ने कहा कि हाथरस में दलित परिवार को जान का खतरा है. साथ ही हाल में कथित ऊंची जाति के लोगों की हुई पंचायत के बाद वहां मामले की ठीक से सुनवाई संभव नहीं है.

Advertisement

पीड़ित परिवार और सीमा समृद्धि के बीच लगातार फोन पर बातचीत हो रही है. तीन दिन पहले भी सीमा परिवार से मिलने हाथरस गईं थीं. लेकिन प्रशासन और पुलिस ने गांव के अंदर जाने नहीं दिया था.

हाथरस की बिटिया के घर जा रही निर्भया केस की वकील सीमा की पीड़िता के गांव के बाहर पुलिस बैरिकेडिंग पर हाथरस के एडीएम से तीखी बहस भी हुई थी. तनातनी के बीच सीमा ने एडीएम से कह दिया कि तुम जैसे लोगों के कारण रेप होते हैं तो एडीएम जेपी सिंह ने पलटकर यह कहने में देरी नहीं की कि तुम जैसे लोगों की वजह से रेप होते हैं.

बता दें कि विशेष जांच टीम (एसआईटी) हाथरस में गैंगरेप और हत्या मामले की जांच कर रही है. टीम रविवार को पीड़िता के परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए गांव पहुंची. सीबीआई जांच का आदेश दिए जाने के बाद शनिवार से अंडर सेक्रेटरी (गृह), भगवान स्वरूप की अगुवाई में दो आईपीएस रैंक के अधिकारियों वाली विशेष जांच दल की यह दूसरी यात्रा है. एसआईटी के सदस्यों ने कहा कि उनकी जांच सीबीआई जांच के साथ जारी रहेगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement