scorecardresearch
 

हाथरस कांड में डीएम के खिलाफ हल्लाबोल, प्रियंका गांधी ने कहा- तुरंत बर्खास्त हों

हाथरस गैंगरेप की घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का तल्ख रुख बरकरार है. उन्होंने मामले को लेकर यूपी सरकार के रवैये पर फिर सवाल उठाया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि हाथरस के पीड़ित परिवार के अनुसार सबसे बुरा बर्ताव डीएम का था. उन्हें कौन बचा रहा है?

Advertisement
X
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का तल्ख रुख बरकरार (फोटो-PTI)
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का तल्ख रुख बरकरार (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर साधा निशाना
  • पूछा- अभी तक डीएम पर क्यों एक्शन नहीं हुआ
  • सीबीआई के साथ एसआईटी जांच पर सवाल

हाथरस गैंगरेप की घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का तल्ख रुख बरकरार है. उन्होंने मामले को लेकर यूपी सरकार के रवैये पर फिर सवाल उठाया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि हाथरस के पीड़ित परिवार के अनुसार सबसे बुरा बर्ताव डीएम का था. उन्हें कौन बचा रहा है?

Advertisement

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'हाथरस के पीड़ित परिवार के अनुसार सबसे बुरा बर्ताव डीएम का था. उन्हें कौन बचा रहा है? उन्हें अविलंब बर्खास्त कर पूरे मामले में उनके रोल की जांच हो. परिवार न्यायिक जांच मांग रहा है तब क्यों सीबीआई जांच का हल्ला करके SIT की जांच जारी है. यूपी सरकार यदि जरा भी नींद से जागी है तो उसे परिवार की बात सुननी चाहिए.'

 

बता दें कि विशेष जांच टीम (एसआईटी) सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले की जांच कर रही है. पीड़िता के परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए टीम रविवार को बुलगढ़ी गांव पहुंची. एसआईटी ने पीड़िता के पिता का बयान दर्ज किया. जांच टीम ने कहा कि जरूरत पड़ी तो वो फिर आएंगे.

14 सितंबर को दलित लड़की के साथ गैंगरेप की घटना सामने आने के बाद देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है. पिछले मंगलवार को नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसकी मौत के बाद जांच का आदेश दिया गया था. आरोप ये है कि मौत के बाद परिजनों की रजामंदी के बिना लड़की का अंतिम संस्कार पुलिस ने जबरन रात में करा दिया जिसके बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया. 

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement