scorecardresearch
 
Advertisement

Live: हाथरस कांड को लेकर सियासत, सीएम योगी बोले- दंगे कराना चाहता है विपक्ष

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 अक्टूबर 2020, 7:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के बुलगढ़ी गांव में हुई दर्दनाक घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. गांव में पुलिस का सख्त पहरा है. मामले की जांच के लिए एसआईटी की टीम आज गांव पहुंची है. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पीड़िता के परिवार से मिलने के बाद आज दूसरे अन्य दलों के नेता भी पहुंच रहे हैं. हाथरस गैंगरेप कांड से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • पीड़िता के गांव में स्थिति तनावपूर्ण
  • गांव में है पुलिस का सख्त पहरा
  • एसआईटी की टीम जांच को पहुंची
  • पीड़िता के घर पहुंच रहे कई नेता
7:45 PM (4 वर्ष पहले)

हाथरस कांड पर राजनीति, सीएम योगी बोले- दंगे कराने की साजिश रच रहा विपक्ष

Posted by :- Bikesh Tiwari

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश का आरोप लगाया है. सीएम योगी ने कहा है कि इन्हें विकास अच्छा नहीं लग रहा. इसलिए ये देश और प्रदेश में जातीय दंगे, सांप्रदायिक दंगे कराने की साजिश कर रहा है, जिससे ये अपनी राजनीति कर सकें. दंगे से प्रदेश का विकास रुकेगा.

6:20 PM (4 वर्ष पहले)

जयंत पर लाठीचार्ज को प्रियंका ने बताया निंदनीय

Posted by :- Bikesh Tiwari

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी पर हाथरस में लाठीचार्ज को निंदनीय बताते हुए सवालिया लहजे में कहा है कि विपक्षी नेताओं पर इस तरह की हिंसा? उन्होंने कहा कि ये यूपी सरकार के अहंकार और सरकार के अराजक हो जाने का सूचक है. प्रियंका ने कहा कि शायद ये भूल गए हैं कि हमारा देश एक लोकतंत्र है. जनता इन्हें ये याद दिलाएगी.

5:08 PM (4 वर्ष पहले)

पीड़ित परिवार को मिवना चाहिए न्यायः चंद्रशेखर

Posted by :- Bikesh Tiwari

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने हाथरस जाकर गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की. पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर चंद्रशेखर ने पीड़ित परिवार का दर्द बांटा और न्याय की लड़ाई में साथ का आश्वासन दिया. परिजनों से मुलाकात के बाद भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कि पीड़ित परिवार का सुरक्षित रहना जरूरी है. वे गांव में नहीं रहना चाहते. उन्होंने कहा कि पीड़िता के परिजन गांव में नहीं रहना चाहते. 

4:15 PM (4 वर्ष पहले)

गैंगरेप पीड़िता के गांव पहुंचे चंद्रशेखर, परिजनों से कर रहे बात

Posted by :- Bikesh Tiwari

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर हाथरस गैंगरेप पीड़िता के गांव पहुंच गए हैं. वे पीड़िता के घर पहुंच परिजनों से बात कर रहे हैं. चंद्रशेखर को पुलिस ने पीड़िता के गांव से 20 किलोमीटर पहले ही रोक लिया था. हालांकि बाद में उन्हें पीड़िता के परिजनों से मिलने जाने की अनुमति दे दी गई.

Advertisement
4:11 PM (4 वर्ष पहले)

हाथरस में लाठीचार्ज की अखिलेश यादव ने की निंदा

Posted by :- Bikesh Tiwari

राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिलने हाथरस पहुंचे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज हुआ. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इसकी निंदा की है.

3:50 PM (4 वर्ष पहले)

भीम आर्मी को मिली पीड़िता के परिजनों से मिलने की इजाजत

Posted by :- Bikesh Tiwari

पुलिस ने अलीगढ़ से हाथरस जाते समय भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर के काफिले को पीड़िता के गांव से 20 किलोमीटर पहले ही रोक लिया था. अब पुलिस प्रशासन ने चंद्रशेखर को पीड़िता के परिजनों से मिलने की इजाजत दे दी है.

3:20 PM (4 वर्ष पहले)

पुलिस बोली- स्थिति नियंत्रण में

Posted by :- Varun Shailesh
2:31 PM (4 वर्ष पहले)

पुलिस का आरोप

Posted by :- Javed Akhtar

पुलिस और आरएलडी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हुई है. पुलिस का कहना है कि पांच लोगों को इजाजत थी, लेकिन ज्यादा संख्या में कार्यकर्ता जा रहे थे. इस बात को लेकर विवाद हो गया. पुलिस का आरोप है कि वहां मौजूद आरएलडी कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी की और महिला कांस्टेबल के साथ बदसलूकी भी की गई. पुलिस के एक जवान को पथराव से चोट के भी आरोप हैं. हालांकि, कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने उन पर बेवजह लाठीचार्ज किया.

2:08 PM (4 वर्ष पहले)

पुलिस ने गाड़ी रोकी, पैदल निकले चंद्रशेखर

Posted by :- Varun Shailesh

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर की गाड़ियां अलीगढ़ से हाथरस जाते हुए 20 किलोमीटर पहले रुकवा दी गई हैं. चंद्रशेखर ने कहा कि हम पैदल ही अलीगढ़ से हाथरस जा रहे हैं. हाथरस में पुलिस द्वारा गाड़ी रुकवाने के बाद पैदल ही पीड़ितों के घर के लिए निकल गए.

Advertisement
2:04 PM (4 वर्ष पहले)

पीड़ित परिवार से मिले सपा नेता, कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

Posted by :- Varun Shailesh

कांग्रेस के बाद आज समाजवादी पार्टी के एक डेलिगेशन ने हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की. सपा नेता धर्मेंद्र यादव, अक्षय यादव, सपा विधायक संजय लठार, जयवीर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं सपा कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया.
 

1:46 PM (4 वर्ष पहले)

SIT ने दर्ज किया बयान

Posted by :- Varun Shailesh

एसआईटी ने पीड़ित परिवार का बयान दर्ज किया. जांच टीम का कहना है कि बयान दर्ज कर लिया गया है और जरूरत पड़ी तो फिर आएंगे.
 

1:30 PM (4 वर्ष पहले)

एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया

Posted by :- Varun Shailesh

एसपी विनीत जायसवाल उस स्थान का दौरा किया जहां गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था.

 

1:23 PM (4 वर्ष पहले)

पीड़ित परिवार का होगा कोविड टेस्ट

Posted by :- Varun Shailesh

स्वास्थ्य विवाग के अधिकारी पीड़िता के घर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि पीड़िता के परिवार को कोविड टेस्ट किया जा सकता है.
 

12:47 PM (4 वर्ष पहले)

प्रियंका का सवाल, क्यों नहीं हटे DM

Posted by :- Varun Shailesh

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि हाथरस के पीड़ित परिवार के अनुसार सबसे बुरा बर्ताव डीएम का था. उन्हें कौन बचा रहा है? उन्हें अविलंब बर्खास्त कर पूरे मामले में उनके रोल की जांच हो. परिवार न्यायिक जांच मांग रहा है तब क्यों सीबीआई जांच का हल्ला करके SIT की जांच जारी है. यूपी सरकार यदि जरा भी नींद से जागी है तो उसे परिवार की बात सुननी चाहिए.

Advertisement
12:13 PM (4 वर्ष पहले)

निर्भया की वकील हाथरस रवाना, पीड़ित परिवार से मिलेंगी

Posted by :- Varun Shailesh

निर्भया की वकील रही सीमा समृद्धि दिल्ली से हाथरस के लिए रवाना हो गई हैं. पीड़िता का केस लड़ने के लिए परिवार ने मिलने के लिए बुलाया है.सीमा ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि इस मामले में फेयर ट्रायल के लिए इस केस को दिल्ली में ट्रांसफर कराने की कोर्ट में अर्जी लगाएंगी.
 

12:09 PM (4 वर्ष पहले)

AIDWA के सदस्य पीड़ित परिवार से मिले

Posted by :- Varun Shailesh

लेफ्ट पार्टी के महिला विंग AIDWA के सदस्य पीड़िता के गांव पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. संगठन के पांच सदस्य पीड़ित परिवार से मिले.
 

11:42 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Varun Shailesh

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यूपी की सत्ता में बैठी पार्टी का विधायक कहता है कि बलात्कार रोकने हैं तो लड़कियों को संस्कार दो. ऐसी घटिया सोच के लोगों को ऐसे पदों पर बिठाया है इसलिए प्रदेश में बेटियों को नोचा जा रहा है. कोई इस घटिया आदमी से पूछे 3 महीने की बच्चियां जिनका बलात्कार होता है क्या वो भी असंस्कारी हैं?


 

10:48 AM (4 वर्ष पहले)

हाथरस में सीबीआई जांच से कई परेशानः राजा भैया

Posted by :- Varun Shailesh

राजा भैया ने कहा कि हम सभी सहमत हैं कि हाथरस कांड में स्थानीय प्रशासन ने असंवेदनशीलता बरती, पर आश्चर्य है कि CBI जांच के निर्णय से कई लोगों के पेट में दर्द शुरू हो गया है. समय के साथ सच्चाई सामने आयेगी, सत्यमेव जयते.

10:43 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Varun Shailesh

कांग्रेस नेता उदित राज ने हाथरस कांड को लेकर सवर्णों की पंचायत पर प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि क्या कहा जाए कि भारत जन का तंत्र है या जाति का. क्या पीड़िता समाज की बेटी नहीं थी कि ठाकुर व सवर्ण विरोध में सभा कर रहे हैं?

Advertisement
10:39 AM (4 वर्ष पहले)

पीड़ित परिवार से मिलेंगे जयंत चौधरी

Posted by :- Varun Shailesh

राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी भी हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेंगे. वह आज 11 बजे पीड़ित परिवार से मिलेंगे. 
 

10:37 AM (4 वर्ष पहले)

पीड़ित परिवार से मिलने के लिए निकले चंद्रशेखर

Posted by :- Varun Shailesh

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद हाथरस के लिये निकल चुके हैं. अभी बुलन्दशहर पहुंच गए हैं. वह आज 11 बजे पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस पहुंचेंगे.

10:35 AM (4 वर्ष पहले)

पुलिस अफसरों के निलंबन से IPS एसोसिएशन नाराज

Posted by :- Varun Shailesh

आईपीएस एसोसिएशन हाथरस के मामले में सिर्फ पुलिस अधिकारियों पर हुई कार्रवाई से नाराज हैं. एसोसिएशन के सूत्रों की मानें तो एकतरफा कार्रवाई सिर्फ पुलिस वालों पर की गई है जबकि जिम्मेदारी पूरे प्रशासन पर तय होनी चाहिए.

हाथरस कांडः पुलिस अफसरों निलंबन से IPS असोसिएशन नाराज, पूछा DM पर ऐक्शन क्यों नहीं?

10:32 AM (4 वर्ष पहले)

पीड़िता के गांव पहुंची SIT टीम

Posted by :- Varun Shailesh

हाथरस कांड की जांच पड़ताल के लिए आज एसआईटी की टीम पीड़िता के गांव पहुंची है.एसआईटी की टीम पीड़िता के परिवार के सदस्यों का बयान दर्ज करेगी.


 

Advertisement
Advertisement