scorecardresearch
 

हाथरस गैंगरेप: राहुल गांधी की पुलिस से झड़प, हिरासत को लेकर पूछा सवाल

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जो काफिला दिल्ली से हाथरस जाने के लिए निकला था, उसे रास्ते में एक्सप्रेस वे में रोका गया. इसके बाद दोनों कार से उतरकर पैदल चलने लगे. इस दौरान पुलिस और राहुल में झड़प हुई और वो गिर पड़े.

Advertisement
X
हाथरस जाने के दौरान राहुल गांधी की पुलिस से झड़प
हाथरस जाने के दौरान राहुल गांधी की पुलिस से झड़प
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लिस से झड़प में जमीन पर गिरे राहुल
  • हिरासत में लिए गए राहुल-प्रियंका

हाथरस गैंगरेप मामले में जबरदस्त सियासी हलचल है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जो काफिला दिल्ली से हाथरस जाने के लिए निकला था, उसे रास्ते में एक्सप्रेस वे में रोका गया. इसके बाद दोनों कार से उतरकर पैदल चलने लगे. इस दौरान पुलिस और राहुल में झड़प हुई और वो गिर पड़े.

Advertisement

एक्सप्रेसवे पर परी चौक के पास राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस दौरान राहुल और पुलिस के अफसरों में कहासुनी हुई. राहुल ने पूछा कि आफ किस धारा के तहत मुझे गिरफ्तार कर रहे हैं. इस पर पुलिसकर्मी ने कहा कि सेक्शन 188 के तहत. फिर राहुल ने कहा कि अगर ये धारा-144 का उल्लंघन है तो मैं अकेले जा सकता हूं.

धक्कामुक्की में गिरे राहुल

इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी पुलिस ने हिरासत में लिया. पैदल ही हाथरस जा रहे दोनों नेताओं को यूपी पुलिस ने रोका. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और यूपी पुलिस के बीच झड़प हुई. राहुल गांधी ने कहा कि मैं हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलने जा रहा हूं, ये मुझे रोक नहीं पाएंगे. 

Advertisement

इसके बाद राहुल गांधी और पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी हुई, जिसमें राहुल गिर पड़े. इसके बाद कार्यकर्ता गुस्से में आ गए. राहल प्रियंका के पैदल मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई. हाथरस में धारा 144 लागू है. बॉर्डर सील हैं, इसलिए राहुल और प्रियंका को हाथरस में पीड़िता के परिवार से मिलने से रोका जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement