हाथरस कांड की छानबीन करने के लिए एसआईटी के टीम आज फिर से पीड़िता के घर पर पहुंची. परिवार को एसआईटी जांच की मियाद बढ़ने के बारे में बताया गया. इसके बाद एसआईटी की टीम गांव से निकल गई है. एसआईटी का कहना है कि अभी हमें कुछ और सबूत की तलाश है. 16 अक्टूबर को अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे.
कल एसआईटी की टीम पीड़िता के परिवार से मिली थी और बयान दर्ज किया था. इसके साथ ही एसआईटी की टीम उस जगह भी गई थी, जहां पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया था. परिवार का आरोप है कि पुलिस ने जबरन अंत्येष्टि की थी, जबकि यूपी सरकार का कहना है कि परिवार की सहमति के बाद अंतिम संस्कार किया गया था.
एसआईटी की अगुवाई कर रहे गृह सचिव भगवान स्वरूप ने कहा कि पीड़ित परिवार से पूछताछ लगभग खत्म हो गई है. हमने उन्हें एसआईटी के कार्यकाल के विस्तार के बारे में बताया है. हमने आरोपी पक्ष के दो रिश्तेदारों से भी बात की है. काम का दायरा एक जैसा रहेगा. हम पूछताछ और निष्कर्षों के विवरण को अलग-अलग नहीं कर सकते.
10 दिन की ओर मोहलत मांगे जाने के सवाल पर गृह सचिव भगवान स्वरूप ने कहा कि हम अधिक दस्तावेजी सबूतों की तलाश कर रहे हैं. इस मामले में हमें कुछ और लोगों से पूछताछ करना है, इसलिए हमने एसआईटी के समय में विस्तार के लिए कहा है. हम 16 अक्टूबर को रिपोर्ट सौंपेंगे.