हाथरस गैंगरेप कांड की कवरेज कर रही आजतक की टीम के साथ हाथरस जिला प्रशासन ने बदसलूकी की है. आजतक की संवाददाता चित्रा त्रिपाठी को प्रशासन के अधिकारी ने धमकी दी. कैमरे के सामने अधिकारी ने चुप्पी साध ली. चित्रा बार-बार धमकाने का कारण पूछती रहीं, लेकिन अधिकारी के मुंह से एक शब्द भी निकला.
हैरानी की बात है कि आजतक से बात करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा अपने अफसर का पक्ष लेते नजर आएं. पत्रकार को धमकी देने के सवाल को टालते हुए मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि कैमरे के सामने अधिकारी को अपमानित करना क्या जायज है? हालांकि, मोहसिन रजा ने अपने अधिकारी की करतूत पर कोई टिप्पणी नहीं की.
हाथरस में आजतक संवाददाता @chitraaum के साथ प्रशासन ने की बदसलूकी #HathrasCase #ATVideo pic.twitter.com/Z2gUIv1gji
— AajTak (@aajtak) October 2, 2020
अधिकारी ने आजतक को धमकाया
आजतक संवादाता चित्रा त्रिपाठी के मुताबिक, वह गांव के बाहर मौजूद थीं, तभी एक अधिकारी आएं और धमकाने लगे. अधिकारी ने कहा कि आप गलत खबर चला रही हैं, आप अपना काम ठीक से नहीं कर रही हैं. अधिकारी के साथ पुलिस के दर्जनभर जवान भी मौजूद रहे. हालांकि, यह सभी घटना कैमरे में कैद नहीं हो पाई, क्योंकि उस समय कैमरामैन मौके पर मौजूद नहीं था.
अधिकारी ने साध ली चुप्पी
इस घटना के बाद आजतक जैसे ही लाइव हुआ, वैसे ही अधिकारी ने चुप्पी साध ली. आजतक संवाददाता चित्रा त्रिपाठी ने बार-बार अधिकारी से पूछा कि आप बताइए कि हम क्या गलत खबर चला रहे हैं. इस पर अधिकारी सिर झुकाए, चुपचाप खड़े रहे. चित्रा के हर सवाल पर अधिकारी ने चुप्पी साधी रखी.