scorecardresearch
 

यूपीः हाथरस के SP हटाए गए, सड़क हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत के बाद एक्शन

हाथरस में एक दिन पहले सड़क हादसे में छह कांवड़ियों की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए यूपी सरकार ने पुलिस अधीक्षक को हटा दिया है. हाथरस के पुलिस अधीक्षक विकास वैद्य का तबादला शासन ने 39वीं वाहिनी मिर्जापुर के सेनानायक पद पर कर दिया है. 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर के सेनानायक देवेश कुमार पाण्डेय हाथरस के नए पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं.

Advertisement
X
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 39वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक बनाए गए विकास वैद्य
  • देवेश कुमार पाण्डेय होंगे हाथरस जिले के नए एसपी

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दिन पहले ही सड़क हादसा हुआ था. इस सड़क हादसे में छह कांवड़ियों की मौत हो गई थी. इस घटना को यूपी की योगी सरकार ने गंभीरता से लिया है. सरकार ने इस मामले में एक्शन लेते हुए हाथरस के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास वैद्य को हटा दिया है. विकास वैद्य को लापरवाही के आरोप में हटाया गया है.

Advertisement

यूपी सरकार ने हाथरस के पुलिस अधीक्षक विकास वैद्य का तबादला कर दिया है. विकास वैद्य को एसपी हाथरस से हटाकर मिर्जापुर भेज दिया गया है. विकास वैद्य को 39वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक पद पर तैनाती दी गई है. विकास वैद्य की जगह देवेश कुमार पाण्डेय को हाथरस का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

देवेश कुमार पाण्डेय फिलहाल 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर के सेनानायक पद पर तैनात हैं. शासन की ओर से अपर पुलिस महानिदेशक, कार्मिक राजा श्रीवास्तव ने तबादले का आदेश जारी कर दिया है. शासन की ओर से जारी तबादला आदेश में विकास वैद्य और देवेश कुमार पाण्डेय, दोनों ही अधिकारियों से तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है.

विकास वैद्य का तबादला
विकास वैद्य का तबादला

विकास वैद्य और देवेश कुमार पाण्डेय के तबादले का आदेश शासन की ओर से हाथरस में कांवड़ यात्रियों के साथ हुए हादसे के अगले ही दिन जारी कर दिया गया है. गौरतलब है कि कि हाथरस में अनियंत्रित डंपर ने हरिद्वार से गंगाजल लेकर ग्वालियर जा रहे छह कांवड़ियों को रौंद दिया था. इस हादसे में छह कांवड़ियों की मौत हो गई थी.

Advertisement

ये हादसा हाथरस जिले के सादाबाद थाना क्षेत्र के हाथरस-आगरा मार्ग के बढार चौराहे पर हुआ था. हादसे में घायल कांवड़ियों को डॉक्टर्स ने आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में छह कांवड़ियों की मौत पर शोक व्यक्त किया था. अब इस हादसे के अगले दिन शासन ने लापरवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया है.

 

Advertisement
Advertisement