उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को चुनाव में किये अपने वादे को पूरा कर रहे हैं. अखिलेश राजधानी लखनऊ के काल्विन ताल्लुकेदार कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में दस हजार छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित कर अपनी ‘नि:शुल्क लैपटॉप वितरण योजना’ का शुभारम्भ करेंगे.
अखिलेश जिन लैपटॉप का छात्र-छात्राओं के बीच वितरण कर रहे हैं उनकी खासियत पर एक नजर.
- लैपटॉप प्रतिष्ठित कंपनी एचपी द्वारा बनाए गए हैं.
- लैपटॉप में विंडोज-7 और लाइनेक्स यूबन्टू ऑपरेटिंग सिस्टम है.
- लॅपटॉप में 14 इंच की हाई रिजोल्यूशन स्क्रीन लगी है.
- इसकी 500 जीबी की हार्ड डिस्क मनचाही चीजें स्टोर करने के लिए भरपूर जगह देती है.
- 2 जीबी की रैम इस लैपटॉप को तेज गति से काम करने के लिए मुफीद बनाती है.
- वैब कैम की मदद से वीडियो चैटिंग की जा सकती है.
- ब्लूटूथ के जरिए मोबाइल से फाइलों का आदान-प्रदान हो सकता है.
- वाईफाई की मदद से वायरलेस इंटरनेट से जुड़ने की मदद मिलेगी.
- लैपटॉप में 3 यूएसबी पोर्ट हैं, जिनकी मदद से यूएसबी से चलने वाले उपकरण जोड़ सकते हैं.
- एक एचडीएमआई पोर्ट, वीजीए पोर्ट और माइक्रोफोन पोर्ट भी दिए गए हैं.
- मीडिया कार्ड रीडर, हेडफोन और स्पीकर पोर्ट भी लैपटॉप में दिए गए हैं.
- डीवीडी राइटर की मदद से न सिर्फ डीवीडी देख सकते हैं बल्कि डीवीडी राइट भी कर सकते हैं.
- लैपटॉप का तीन घंटे का बैटरी बैकअप बिजली नहीं होने पर भी काम करने में मदद करता है.
- इसमें हिन्दी, अंग्रेजी और उर्दू में टाइप करने की सुविधा है.
- एमएस ऑफिस का प्रो एकेडमिक वर्जन 2010 इसमें पहले से ही उपलब्ध है.
- बच्चों को अंग्रेजी सीखने में मदद करने के लिए ब्रिटिश काउंसिल का लर्न इंग्लिश प्रोग्राम भी इस लैपटॉप में पहले से ही उपलब्ध है.
- सभी लैपटाप के साथ कैरी बैग तथा यूजर मैनुअल भी दिया जा रहा है.