scorecardresearch
 

स्कूलों में छात्राओं के स्कर्ट पहनने पर आपत्ति जताने वाली याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्कूलों में ड्रेस कोड पर आपत्ति जताने वाली एक याचिका को खारिज कर दिया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्कूलों में ड्रेस कोड पर आपत्ति जताने वाली एक याचिका को खारिज कर दिया.

Advertisement

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति धनंजय यशवंत देशमुख और न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता की खंडपीठ ने इस बारे में दायर एक जनहित याचिका को खारिज करते हुए कहा, ‘यदि किसी बदलाव की जरूरत है, तो वह बदलाव ड्रेस कोड में नहीं, बल्कि उन लोगों की मानसिकता में किया जाना चाहिए, जो इस प्रकार के ड्रेस कोड पर आपत्ति जताते हैं.’

अदालत ने 2 मई के अपने आदेश में प्रदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा दाखिल याचिका को खारिज करते हुए कहा, ‘हमारा यह विचार है कि याचिका से अदालत की प्रक्रिया का घोर दुरुपयोग किया गया है.’ इस याचिका में स्कूलों में छात्राओं के स्कर्ट पहनने पर आपत्ति जताई गई थी.

Advertisement
Advertisement