scorecardresearch
 

UP: 150 KG वजन के व्यक्ति के दिल में लगाया पेसमेकर, डॉक्टर बोले- खास सुई का किया इस्तेमाल

लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल में डॉक्टरों ने एक 150 किलो वजन वाले मरीज के दिल में पेसमेकर लगाया. यह एक मुश्किल सर्जरी थी. इसके लिए विशेष सुई का इस्तेमाल किया गया. ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह से ठीक है.

Advertisement
X
150 KG वजन के व्यक्ति के दिल में लगाया पेसमेकर (फोटो- आजतक)
150 KG वजन के व्यक्ति के दिल में लगाया पेसमेकर (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोटापे के कारण पेसमेकर लगाना होता है मुश्किल
  • दो दिन बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई
  • सर्जरी में विशेष सुई का इस्तेमाल किया गया

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित एसजीपीजीआई अस्पताल में डॉक्टरों ने एक 150 किलो वजन वाले शख्स के दिल में पेसमेकर लगाया. 61 साल के व्यक्ति के दिल की धड़कन बहुत धीमी हो गई थी. जिसके बाद डॉक्टरों को पेसमेकर लगाना पड़ा.  

Advertisement

एसजीपीजीआई (SGPI) की कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट की एडिशनल प्रोफेसर डॉक्टर रूपाली खन्ना ने बताया कि हृदय रोग से पीड़ित मरीज लखनऊ का ही रहने वाला है और उसे 5 दिन पहले सांस फूलने और हार्ट बीट की गति कम होने की शिकायत के साथ एसजीपीजीआई के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में लाया गया था.

चेकअप के दौरान पता चला कि मरीज की पल्स रेट और हार्ट बीट बहुत कम थी और फिर मरीज को पेसमेकर लगाने की सलाह दी गई. जिसके के लिए वो तैयार हो गया. लेकिन मरीज का वजह ज्यादा होने की वजह से पेसमेकर लगाना काफी रिस्की काम था. क्योंकि पेसमेकर को लगाने के दौरान कई चुनौतियां सामने आती हैं.  

इसके अलावा डॉक्टर रुपाली ने बताया कि आमतौर पर वेन में पंचर करने के लिए 5 सेमी लंबी सुई लगाई जाती है. लेकिन इस मरीज का वजन काफी ज्यादा था. जिसके लिए बड़ी और विशेष सुई का इस्तेमाल किया गया. यह  तकनीक ऐसे रोगियों के सामने आने वाली समस्याओं से निपटने में मदद करती है.  

Advertisement

वहीं कार्डियोलॉजी विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉक्टर आदित्य कपूर ने कहा कि दुनियाभर में मोटे शरीर में पेसमेकर लगाने के बहुत कम मामले सामने आए हैं. क्योंकि यह बेहद जोखिम भरा होता है. मरीज का ऑपरेशन सफल रहा. दो दिन बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. 

 

Advertisement
Advertisement