डीएनडी फ्लाईवे टोल संचालकों के खिलाफ एक मरीज को रास्ता उपलब्ध नहीं कराए जाने को लेकर मामला दर्ज किया गया. एक व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि वह अपने भाई को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराने के लिए दिल्ली ले जा रहा था लेकिन उसका वाहन जाम में फंस गया और उसे रास्ता नहीं दिया गया.
इस संबंध में नोएडा टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड के खिलाफ यहां सेक्टर 20 के पुलिस थाने में एक मामला दर्ज कराया गया है. यह कंपनी डीएनडी फ्लाईवे का प्रबंधन संभालती है. हालांकि प्रबंधन कंपनी ने इस प्रकार के आरोपों से इनकार किया है.