scorecardresearch
 

UP: दारोगा की मौत का कारण जानने के लिए होगी दिल की जांच, जानिए इसकी वजह

मेरठ में मौत की वजह जानने के लिए डॉक्टरों ने एक मृत दारोगा के दिल को मेडिकल कॉलेज में सुरक्षित रखा है. बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दरोगा की मौत का सही कारण पता नहीं चल सका था.

Advertisement
X
सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय (फोटो- आजतक)
सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मृतक दारोगा के दिल की होगी जांच
  • रविवार को हुई थी दारोगा की मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ में मौत की वजह जानने के लिए डॉक्टरों ने एक मृत दारोगा का दिल सरदार वल्लभ भाई पटेल मेडिकल कॉलेज में सुरक्षित रखा हुआ है. दरअसल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया था. जिसके बाद डॉक्टरों ने दिल को जांच के लिए सुरक्षित रखने का फैसला किया. 

Advertisement

दरोगा का अंतिम संस्कार हो चुका है, बीते रविवार 49 साल के दारोगा प्रदीप को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई थी. जिसके बाद उन्हें रात में मेरठ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. 

दारोगा मूल रूप से शामली जनपद के रहने वाले थे और अलीगढ़ जिले के खैर थाने में तैनात थे. मृतक दरोगा प्रदीप का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव शामली के थाना कांधला अंतर्गत ताहरपुर बबीसा में हुआ. लेकिन  पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण पूरी तरह से स्पष्ट ना होने की वजह से उनके दिल को सुरक्षित मेडिकल कॉलेज में रखा है. 

इस मामले पर लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के सह आचार्य डॉक्टर मिथुन घोष का कहना है कि आशंका यही है कि उनकी मौत हार्टअटैक से हुई है. लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक मेडिसिन और डिपार्टमेंट ऑफ पैथोलॉजी ये दोनों विभाग इस हार्ट के बारे में जांच करेंगे. जरूरत पड़ी तो बाहर से भी एक्सपर्ट बुलाए जा सकते हैं. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि संभवता यह पहली बार है कि जब किसी के हार्ट को जांच के लिए रखा गया है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि लीगल पॉइंट ऑफ व्यू  से हर मौत का कारण जानना बेहद ही जरूरी होता है. उन्होंने कहा कि ऐसा मौत का सही कारण जानने के लिए किया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement