उत्तर प्रदेश के बांदा में लगातार हो रही बारिश के चलते सरकारी स्कूल तालाब बन गया है. पूरे स्कूल कैंपस में पानी भर जाने से बच्चों की पढ़ाई खराब हो रही है. जिले में पिछले एक हफ्ते से रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है.
इससे चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. अभिभावकों का कहना है कि जलभराव की समस्या में बेसिक शिक्षा विभाग की उदासीनता भी इसका कारण है. बच्चों की पढ़ाई पर खासा असर हो रहा है.
नालियों की सफाई के अलावा कुछ नहीं हुआ
मामला पूर्व कन्या माध्यमिक विद्यालय कमासिन का है. यहां के प्रिंसिपल दिनेश कुमार ने बताया, "बारिश के कारण अक्सर जलभराव की स्थिति होती है. हमने प्रधान से लगाकर उच्च अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन नालियों की सफाई के अलावा कुछ नही हुआ. स्कूल का कैंपस अन्य जगह की अपेक्षा नीचे है. इससे आस-पास का पानी बहकर यहां आकर भर जाता है."
ग्रामीणों का कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण बच्चे परेशान हैं. बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान हो रहा है. पहले कई बार जिले के डीएम अनुराग पटेल शिक्षा गुणवत्ता को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग पर बड़ी कार्रवाई कर चुके हैं. बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.
डीएम के निर्देश पर होगा आगे का काम- बेसिक शिक्षा अधिकारी
बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रिंसी मौर्य ने बताया, "जब भी जलभराव की स्थिति आती है, तो खंड शिक्षा अधिकारी को स्थानीय प्रशासन की मदद से एक्शन लेने के निर्देश दिए जाते हैं. पूर्व में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान जारी किया था. हमने पूरे जिले में ऐसे स्कूलों की लिस्ट बनाकर DM को दी है. जैसा निर्देश मिलेगा, उसी के हिसाब से आगे का काम होगा."