उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कुछ हिस्सों में बारिश होने और ठंडी हवा चलने से लोगों को पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली. हालांकि आंधी-पानी की वजह से हुए हादसों में तीन लोगों की मौत भी हो गई.
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश तथा गरज-चमक के साथ छींटे पड़े. इस दौरान मुरादाबाद में सबसे ज्यादा चार सेंटीमीटर वर्षा हुई. इसके अलावा गोरखपुर, महराजगंज तथा बहराइच में तीन-तीन और खलीलाबाद में एक सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गई.
इस अवधि में प्रदेश के इलाहाबाद, वाराणसी, बहराइच, मुरादाबाद तथा आगरा मण्डलों में दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. इलाहाबाद 45. 5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा. अगले 24 घंटे के दौरान मौसम आमतौर पर सूखा रहने का अनुमान है.
इस बीच गोंडा से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक कल शाम अचानक आए आंधी-पानीजनित हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य जख्मी हो गए. मनकापुर में आंधी-पानी के बीच पेड़ गिरने से दबने की अलग-अलग घटनाओं में जन्नतुन्निसां (40) तथा राम भूलन वर्मा (45) की मौत हो गई. इसके अलावा कटरा बाजार इलाके में भी पेड़ गिरने से दबकर अब्दुल मजीद (55) की भी मृत्यु हो गई. इन घटनाओं में दो अन्य लोग घायल भी हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इनपुट: भाषा