scorecardresearch
 

UP के कई इलाकों में भारी बारिश, लखनऊ में आज स्कूलों की छुट्टी, गोरखपुर में DM ऑफिस-अस्पताल तक डूबे

UP News: उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिन तक बारिश के साथ आंधी तूफान की भी संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी से आने वाले कम दबाव का क्षेत्र बुंदेलखंड के रास्ते यूपी में प्रवेश कर रहा है. इससे प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होगी.

Advertisement
X
UP में अगले 3 दिन तक भारी बारिश की संभावना. (फाइल फोटो)
UP में अगले 3 दिन तक भारी बारिश की संभावना. (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पूर्वांचल और बुंदेलखंड इलाके में बारिश ने हाहाकार मचा दिया है. हालात को देखते हुए स्‍कूल और दफ्तरों की छुट्टी कर दी गई है. लखनऊ के डीएम सूर्य पाल गंगवार ने स्थिति को देखते हुए तड़के 3 बजे जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. जलभराव वाले स्थानों पर किसी अनहोनी से बचने के लिए तमाम इलाकों में बिजली काट दी गई है.  
 
उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिन तक बारिश के साथ आंधी तूफान की भी संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी से आने वाले कम दबाव का क्षेत्र बुंदेलखंड के रास्ते यूपी में प्रवेश कर रहा है. इससे प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होगी. 

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार, 35 जिलों में बांदा, चित्रकुट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कनौज, कानपुर शहर, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर मैनपुरी, इटावा, झांसी, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा और ललीतपुर में तेज बारिश के आसार हैं. 

गोरखपुर हुआ जलमग्न

उधर, पिछले 2-3 दिनों से भारी बारिश के चलते गोरखपुर जलमग्न हो गया है. बुधवार देर रात बारिश होने के नाते गोरखपुर शहर के कई इलाके और कई मकानों में पानी घुस गया. जलभराव से आम जनमानस को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जिस तरीके से नगर निगम ने दावे किए थे, वह सारे दावे धरातल पर दिखाई दे रहे हैं.

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे जगह-जगह पर नगर निगम छोटे नालों की साफ-सफाई कराता है, अगर ठीक उसी तरीके से शहर के बड़े बड़े नालों को साफ कराया जाता तो शायद यह दृश्य देखने को नहीं मिलता.

Advertisement

बारिश ने खोली सारी पोल 

स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि नालों की सफाई समय से न होने के कारण बरसात का पानी नाले से ओवरफ्लो होकर घरों और दुकानों में घुस गया. जिसकी वजह से बच्चों को स्कूल आने जाने में और ऑफिस आने जाने में दिक्कत हो रही है. आपको बता दें कि मात्र 175.4 MM बारिश ने नगर निगम जीडीए पीडब्ल्यूडी की सारी पोल खोल कर रख दी.

स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी 

वहीं, जिला अस्पताल हो या आलाअधिकारियों के कार्यालय भी पानी में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. गुरुवार को कुछ मोहल्लों को छोड़ ज्यादातर स्थानों से पानी निकाला गया. जहां एक तरफ जिम्मेदार पानी निकाल रहे हैं, तो वहीं बारिश की वजह से सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को उठानी पड़ी. शहर के देवरिया बाईपास रोड के आसपास  मोहल्लों, मेडिकल रोड, दाउदपुर, गीता प्रेस रोड,गोरखनाथ समेत कई इलाकों जलभराव की स्थिति बन गई है.

पंपिंग सेट लगाकर निकाला पानी 

जलभराव की समस्या से निपटने के लिए शहर के अलग-अलग इलाकों में नगर आयुक्त अविनाश सिंह के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने मौके का निरीक्षण कर पंपिंग सेट लगाकर पानी निकालने की व्यवस्था की तो वहीं दूसरी ओर जीडीए ,वीसी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर जीडीए टीम ने देवरिया बाईपास के आसपास के प्रभावित मोहल्लों का निरीक्षण किया. सफाईकर्मियों को तैनात कर नालों की सफाई कराई, तो वही पंपिंग सेट लगाकर पानी निकालने की व्यवस्था की.

Advertisement

अभी 3 दिनों तक होगी बारिश 

मौसम विभाग के डायरेक्टर डॉक्टर जेपी गुप्ता ने बताया, अभी 3 दिनों तक बारिश होगी और मौसम का फिलहाल मिजाज इसी तरीके का बना रहेगा. शुक्रवार और शनिवार को भी बारिश होगी मौसम में नमी के वजह से रिमझिम बारिश होती रहेगी और इस दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी . 

उन्होंने बताया कि गुरुवार को गोरखपुर में 143.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. जबकि सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक 31.6 मिलीमीटर  बारिश और हुई. अभी फिलहाल मौसम की ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी.

 

Advertisement
Advertisement