scorecardresearch
 

पुलिस में भर्ती के लिए फार्म लेने की मची होड़

उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती के लिए फार्मों की बिक्री क्या शुरू हुई, गाजियाबाद में हजारों बेरोजगार युवकों की कतारें प्रधान डाकघर के बाहर लग गई. आलम ये रहा कि पुलिस से भी युवकों की नोंक-झोंक हुई. युवकों ने पहले के मुकाबले भर्ती फार्म की कीमत में चार गुना का इजाफा होने पर भी नाराजगी जाहिर की.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती के लिए फार्मों की बिक्री क्या शुरू हुई, गाजियाबाद में हजारों बेरोजगार युवकों की कतारें प्रधान डाकघर के बाहर लग गई. आलम ये रहा कि पुलिस से भी युवकों की नोंक-झोंक हुई. युवकों ने पहले के मुकाबले भर्ती फार्म की कीमत में चार गुना का इजाफा होने पर भी नाराजगी जाहिर की.

Advertisement

दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाहियों की भर्ती के लिए फार्मों की बिक्री शुरू हो गई और पहले फार्म लेने की होड़ में अचानक सुबह से ही डाकघर के बाहर बेरोजगार युवकों की कतार लग गई. हालात ये हो गए कि वहां हंगामा होने लगा. मौके पर पहुंची पुलिस ने भी युवकों पर हल्का बल प्रयोग करके किसी तरह व्यवस्था को ठीक किया.

फार्म लेने के लिए आए युवकों ने आरोप लगाया कि पहले के मुकाबले फार्म की कीमत में चार गुना का इजाफा करके उनकी जेब पर भार डाला गया है. युवकों के मुताबिक पिछली भर्ती के दौरान फार्म की कीमत 50 रुपये थी, जो इस बार 200 रुपये कर दी गई.

Advertisement
Advertisement