scorecardresearch
 

1000 रुपये में कीजिए हेलीकॉप्टर से सैर

अगर आप कम खर्च में हेलीकॉप्टर में उड़ने का मजा लेना चाहते हैं तो तैयार हो जाईये. आईआईटी ( इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) कानपुर से लखनऊ एयरपोर्ट के बीच बीते 1 जून से शुरू हुई पवन हंस की अनोखी ट्रायल उड़ान की सफलता को देखते हुए इस योजना के विस्तार का खाका खींचा गया है.

Advertisement
X
पवन हंस
पवन हंस

अगर आप कम खर्च में हेलीकॉप्टर में उडऩे का मजा लेना चाहते हैं तो तैयार हो जाईये. आईआईटी ( इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) कानपुर से लखनऊ एयरपोर्ट के बीच बीते 1 जून से शुरू हुई पवन हंस की अनोखी ट्रायल उड़ान की सफलता को देखते हुए इस योजना के विस्तार का खाका खींचा गया है.

Advertisement

अब जल्द ही कानपुर शहर के लोगों के लिए 'फील द हेलीकॉप्टर राइड टूर' शुरू होने जा रही है. इस जॉय राइड में प्रति व्यक्ति 1000 रुपये लिए जाएंगे और यह राइड करीब 10 मिनट की होगी. जॉय राइड का शेड्यूल्ड कुछ इस तरह तैयार किया जाएगा कि इसमें कानपुर-लखनऊ के बीच नियमित सेवा किसी तरह से बाधित न हो.

आईआईटी कानपुर और पवन हंस की यह योजना देश में इस तरह की पहली योजना है. आईआईटी कानपुर और पवन हंस मिलकर कानुपर के उद्यमियों और आम लोगों के लिए भी आईआईटी कानपुर से लखनऊ एयरपोर्ट के राउंड ट्रिप की शेड्यूल्ड सर्विस शुरू करेगी. इसमें एक तरफ का किराया 6,000 रुपये प्रति व्यक्ति होगा और पैसेंजर 10 से 15 किलोग्राम लगेज ही ले जा सकेगा.

वहीं जो लोग पवन हंस की चार्टर सेवाएं लेना चाहेंगे उन्हें करीब 60,000 रुपये प्रति घंटे का फ्लाइंग चार्ज और 5000 रुपये प्रति घंटे वेटिंग चार्ज के रूप में देने होंगे.

Advertisement

आइआइटी कानपुर के एक प्रोफेसर बताते हैं कि 21 जून को पवन हंस की टीम इस योजना को अंतिम रूप देने संस्थान पहुंच रही है. इसके बाद जॉय राइड शुरू कर दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement