उत्तर प्रदेश के वृंदावन से दिल्ली के बीच बुधवार से हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत कर दी गई. सेवा का जिम्मा सरकारी कंपनी पवनहंस को सौंपा गया है.
मथुरा के सांसद एंव राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव जयंत चौधरी ने वृंदावन से इसकी शुरूआत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री चौधरी अजित सिंह की कोशिशों से ये सेवा शुरू हुई है. वृंदावन के पास बने हेलीपैड से इस सेवा की शुरुआत की गई. दिल्ली में यहां से जाने वाले हेलीकॉप्टर पालम हवाई अड्डे पर उतरेंगे. दिल्ली से वृंदावन के बीच सुबह आठ बजे से सूर्यास्त के पहले तक ये हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध रहेगी.
इस हेलीकॉप्टर सेवा की सुविधा लेने के लिए लोगों को एक तरफ 3900 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. दोनों तरफ का टिकट लेने पर 7,000 रुपये चुकाने पड़ेंगे. सेवा शुरू होने के पहले दिन आज तीन यात्रियों ने इसका लाभ उठाया.
जयंत चौधरी ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से जल्द इसी तरह की हेलीकॉप्टर सेवा बौद्ध परिपथ के लिए शुरू की जाएगी.