scorecardresearch
 

वृंदावन-दिल्ली के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शुरू

उत्तर प्रदेश के वृंदावन से दिल्ली के बीच बुधवार से हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत कर दी गई. सेवा का जिम्मा सरकारी कंपनी पवनहंस को सौंपा गया है.

Advertisement
X
वृंदावन से दिल्ली
वृंदावन से दिल्ली

उत्तर प्रदेश के वृंदावन से दिल्ली के बीच बुधवार से हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत कर दी गई. सेवा का जिम्मा सरकारी कंपनी पवनहंस को सौंपा गया है.

Advertisement

मथुरा के सांसद एंव राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव जयंत चौधरी ने वृंदावन से इसकी शुरूआत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री चौधरी अजित सिंह की कोशिशों से ये सेवा शुरू हुई है. वृंदावन के पास बने हेलीपैड से इस सेवा की शुरुआत की गई. दिल्ली में यहां से जाने वाले हेलीकॉप्टर पालम हवाई अड्डे पर उतरेंगे. दिल्ली से वृंदावन के बीच सुबह आठ बजे से सूर्यास्त के पहले तक ये हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध रहेगी.

इस हेलीकॉप्टर सेवा की सुविधा लेने के लिए लोगों को एक तरफ 3900 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. दोनों तरफ का टिकट लेने पर 7,000 रुपये चुकाने पड़ेंगे. सेवा शुरू होने के पहले दिन आज तीन यात्रियों ने इसका लाभ उठाया.

जयंत चौधरी ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से जल्द इसी तरह की हेलीकॉप्टर सेवा बौद्ध परिपथ के लिए शुरू की जाएगी.

Advertisement
Advertisement