scorecardresearch
 

शहीद हेमराज की विधवा से 10 लाख की ठगी!

देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्‍योछावर कर देने वाले शहीद हेमराज की विधवा से 10 लाख रुपये ठगने का संगीन मामला सामने आया है.

Advertisement
X

देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्‍योछावर कर देने वाले शहीद हेमराज की विधवा से 10 लाख रुपये ठगने का संगीन मामला सामने आया है.

Advertisement

शहीद सैनिक लांस नायक हेमराज की विधवा से 10 लाख रुपये की ठगी कर ली गई. इस दौरान उनके दो रिश्तेदार भी साथ में मौजूद थे.

हेमराज की विधवा धर्मवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि अमित कुमार नामक व्यक्ति ने दावा किया कि वह सेना का अधिकारी है और उसे सेना के मुख्यालय ने भेजा है. इस व्यक्ति ने शेरनगर गांव में जाकर धर्मवती से संपर्क किया.

शिकायत के मुताबिक अमित ने धर्मवती को सलाह दी कि वह राहत राशि को अलग-अलग बैंकों के जमा कर दें. धर्मवती सहमत हो गईं और उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक से 20 लाख रुपये निकाले.

धर्मवती ने कहा, ‘10 लाख रुपये की एफडी मेरी बेटी शिवानी के नाम कर की और शेष 10 लाख रुपये को बुखरारी गांव के एक बैंक में जमा करने की योजना बनाई गई.’ वह अमित की मोटरसाइकिल पर बैठीं और उनके दो रिश्तेदार दूसरी मोटरसाइकिल पर थे. कुछ दूर जाने पर अमित ने एक पेट्रोल पंप के निकट पेट्रोल भराने के बहाने मोटरसाइकिल रोक दी. जब धर्मवती नीचें उतरीं, तो वह मोटरसाइकिल से फरार हो गया. उसी के बैग में 10 लाख रुपये रखे हुए थे.

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप यादव ने बताया कि बैंक की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

गौरतलब है कि इसी साल जनवरी में पाकिस्तानी सैनिक भारत की सीमा पर लगे कंटीले तारों को काटकर सीमावर्ती पुंछ जिले के सोना गली इलाके में बनी भारतीय चौकी पर पहुंच गए थे. इसके बाद दुश्‍मनों ने वहां गश्त कर रहे 13वीं राजपुताना राइफल्स के जवानों-हेमराज और सुधाकर सिंह की बेहद बर्बर तरीके से हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद भारत-पाकिस्‍तान के बीच रिश्‍ते में काफी तनाव आ गया.

Advertisement
Advertisement