scorecardresearch
 

मुंशी प्रेमचंद के गांव को बनाया जाएगा 'हैरिटेज विलेज'

मशहूर साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद के गांव को अब 'हैरिटेज विलेज' घोषित करने की तैयारी की जा रही है. संस्कृति विभाग वाराणसी के नजदीक प्रेमचंद के गांव लमही को संरक्षित करने की योजना को जल्द मूर्त रूप देगा.

Advertisement
X

मशहूर साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद के गांव को अब 'हैरिटेज विलेज' घोषित करने की तैयारी की जा रही है. संस्कृति विभाग वाराणसी के नजदीक प्रेमचंद के गांव लमही को संरक्षित करने की योजना को जल्द मूर्त रूप देगा.

Advertisement

इस योजना के तहत, प्रेमचंद के गांव में पहले से मौजूद स्थिति को बचाने का काम किया जाएगा. गांव को इस तरह सरंक्षित करने की कोशिश की जाएगी कि प्रेमचंद के साहित्य पर शोध करने वाले दुनिया भर के शोधार्थियों को मदद मिल सके.

इस संबंध में संस्कृति विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है. इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजा जाएगा. इस 31 जुलाई को प्रेमचंद की जयंती है. 31 जुलाई को लमही महोत्सव मनाने की तैयारियों के बीच हैरिटेज विलेज घोषित करने की तैयारियां संस्कृति विभाग ने शुरू कर दी हैं.

हैरिटेज विलेज घोषित हो जाने के बाद आने वाले सालों में लोग प्रेमचंद की कहानियों से जुड़े गांव की जीवन शैली का दर्शन कर सकेंगे.

Advertisement
Advertisement