scorecardresearch
 

यूपी में हाई अलर्ट, सीएम ने बुलाई सुरक्षा पर बैठक

पाकिस्तान के खिलाफ किये गए सर्जिकल स्ट्राइक और भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच उत्तर प्रदेश में पुलिस को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था की मुस्तैदी का जायजा लेने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.

Advertisement
X
सीएम ने बुलाई बैठक
सीएम ने बुलाई बैठक

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ किये गए सर्जिकल स्ट्राइक और भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच उत्तर प्रदेश में पुलिस को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था की मुस्तैदी का जायजा लेने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में मुख्य सचिव राहुल भटनागर, प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा, उत्तर प्रदेश के डीजीपी जावीद अहमद और प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री अनीता सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

मुख्यमंत्री ने सीमा पर तनाव और त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. भीड़ भाड़ वाले इलाकों और मेलों आदि पर विशेष निगाह रखने के लिए कहा गया है. प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस के कर्मचारियों की छुट्टियां मोहर्रम तक के लिए रद्द कर दी गई हैं. मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर कहीं पर कोई घटना होती है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में यह भी तय किया गया कि राज्य के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर पैनी निगाह रखी जाए. पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

Advertisement

इस बीच पूरे राज्य में जगह जगह पर पुलिस और एटीएस के दस्ते ने तलाशी अभियान शुक्रवार को भी जारी रखा. स्टेशन, सिनेमाघर, बस स्टैंड और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर खास तौर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. राजधानी लखनऊ में एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड के दस्ते ने गोमती नगर के कई मॉल में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और यह देखा कि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हैं या नहीं.

Advertisement
Advertisement