कर्नाटक के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी हिजाब विवाद बड़ा स्वरूप ले रहा है. इसकी आंच उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में पहुंच चुकी है. वाराणसी के शिवपुर में प्राइवेट गर्ल्स इंग्लिश स्कूल के बाहर क्षेत्र के युवाओं ने स्कूल में हिजाब में छात्राओं को प्रवेश दिए जाने से नाराज होकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
दर्जनों की संख्या में इलाके के ही युवक और युवतियों ने बैनर के साथ इस बात का विरोध करना शुरू कर दिया कि स्कूल में ड्रेस कोड होने के बावजूद हिजाब पहनकर जाने वाली छात्राओं को क्यों नहीं रोका जा रहा है.
विरोध-प्रदर्शन शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही शिवपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया जिसमें लड़कियां भी शामिल थीं.
इस पूरे मामले को लेकर स्कूल की प्रिंसिपल निर्मला राठौर ने कहा कि उनके यहां ड्रेस कोड पहले से लागू है और हिजाब पहनकर आने वाली छात्राओं को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. लिहाजा स्कूल की प्रतिष्ठा खराब करने के मकसद से इस तरह का प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है.
बता दें कि इससे पहले बिहार के बेगूसराय में हिजाब पहनकर इंटर कक्षा की छात्रा शवा तबस्सुम बैंक पहुंची थी. लेकिन लड़की का आरोप है कि बैंक वालों ने हिजाब नहीं उतारने पर पैसे देने से मना कर दिया है.
पैसे देने से बैंक वालों के मना करने के बाद छात्रा और उनके पिता ने बैंक वालों से बहस की. उन्होंने इसका इसका वीडियो भी बना लिया, जो वायरल हो गया है.
वायरल वीडियो मंसूरचक प्रखंड के यूको बैंक का बताया जा रहा है. छात्रा का कहना है कि वह पहले भी हिजाब में पैसा निकालने के लिए गई थी, तब कोई आपत्ति नहीं हुई. लेकिन बैंक में कहा गया कि हिजाब हटाने के बाद ही इस बार पैसा देंगे.
ये भी पढ़ें: