scorecardresearch
 

नोटबंदी को लेकर पीएम पर बरसी हिंदू महासभा, कहा- देश को विमुद्रीकरण की नहीं वि-मोदी-करण की जरूरत

अलीगढ़ में रविवार को पूजा शकुन पांडे ने नोटबंदी पर लोगों की परेशानियों को लेकर कहा- "ये सरकार हिंदुत्व विरोधी है. इन्होंने हिन्दू शादियों से पहले ही नोटबंदी कर दी.

Advertisement
X
हिंदू महासभा का पीएम मोदी पर हमला
हिंदू महासभा का पीएम मोदी पर हमला

Advertisement

अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने नोटबंदी के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. महासभा का कहना है कि नोटबंदी के नाम पर शादियों के सीजन से ठीक पहले हिंदुओं को परेशान किया गया है. संगठन की राष्ट्रीय सचिव डॉ पूजा शकुन पांडे ने कहा कि देश को विमुद्रीकरण की नहीं विमोदीकरण की जरूरत है. साथ ही महासभा ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताते हुए चेतावनी दी कि फिर से गोडसे को जन्म देंगे.

अलीगढ़ में रविवार को पूजा शकुन पांडे ने नोटबंदी पर लोगों की परेशानियों को लेकर कहा- "ये सरकार हिंदुत्व विरोधी है. इन्होंने हिन्दू शादियों से पहले ही नोटबंदी कर दी. मैं एक टर्मिनोलॉजी ले कर आ रही हूं कि विमुद्रीकरण नहीं वि-मोदी-करण लेकर आओ और देश बचाओ. आपने विमुद्रीकरण नहीं किया आपने कर्रेंसी को रिप्लेस किया."

Advertisement

सत्ता का लालच नहीं
पूजा ने कहा कि हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं में नाथूराम गोडसे, मदन मोहन मालवीय, वीर सावरकर जैसे नाम शामिल थे. पूजा ने कहा- "जो लोग मोदी-मोदी कह रहे हैं, उनको आगाह करना चाहती हूं कि इस संगठन को सत्ता का लालच कभी नहीं रहा, ये संगठन सच्चे देशभक्तों का है."

पूजा के मुताबिक अगर फिर से किसी ने गांधी बनने की कोशिश की तो हम कुछ कर पाएं या न कर पाएं लेकिन गोडसे को फिर से जन्म दे देंगे.

Advertisement
Advertisement