scorecardresearch
 

बच्चों को सिखाया जाएगा प्राचीन शस्त्र चलाना, अखिल भारत हिंदू महासभा की खास तैयारी

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने कहा कि ज्ञानशाला में  प्राचीन शस्त्रों को चलाना सिखाया जाएगा, अपने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए और अपने समाज को बचाने के लिए इस शस्त्रज्ञानशाला के जरिए निरंतर काम किया जाएगा.

Advertisement
X
अखिल भारत हिंदू महासभा की खास तैयारी
अखिल भारत हिंदू महासभा की खास तैयारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बच्चों को सिखाया जाएगा प्राचीन शस्त्र चलाना
  • अखिल भारत हिंदू महासभा की खास तैयारी
  • अगले साल खोली जाएगी शस्त्रज्ञानशाला

मेरठ में आज शुक्रवार को अखिल भारत हिंदू महासभा ने विजय दशमी पर शस्त्रों की पूजा करने के बाद बड़ा ऐलान किया. अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि आने वाली 30 जनवरी से मेरठ शहर स्थित कार्यालय पर प्राचीन अस्त्र शस्त्र ज्ञानशाला खोली जाएगी.  इसमें अखाड़े चलाने वाले गुरु के माध्यम से प्राचीन अस्त्र शस्त्रों से हिन्दू युवाओं को ट्रेन किया जाएगा. जोर देकर कहा गया कि अपने परिवार की और अपने समाज की आत्मरक्षा के लिए ये शस्त्रज्ञानशाला खोली जा रही है.

Advertisement

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने कहा कि ज्ञानशाला में प्राचीन शस्त्रों को चलाना सिखाया जाएगा , अपने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए और अपने समाज को बचाने के लिए इस शस्त्रज्ञानशाला के जरिए निरंतर काम किया जाएगा. हजारों युवाओं को अलग-अलग प्रकार के शस्त्र चलाना सिखाया जाएगा. उन्हें निपुण बनाने पर पूरा फोकस दिया जाएगा. इसी उदेश्य के साथ अलगे साल अखिल भारत हिंदू महासभा ये शस्त्रज्ञानशाला खोलने की तैयारी कर रहा है. अपने कार्यालय परिसर में प्राचीन अस्त्र-शस्त्र ज्ञानशाला खोली जाएगी. 

जानकारी दी गई है कि इस शस्त्रज्ञानशाला में पांच साल के बच्चे से लेकर पैंतालिस तक के शख्स को तलवार ,भाला, गदा ,लाठी, डंडे चलाना सिखाया जाएगा. अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि हिंदू धर्म के अनुसार प्राचीन अस्त्र शस्त्र रखना हमारा धार्मिक व मौलिक अधिकार भी है. और हमारे सभी पूज्य देवी देवताओं के हाथों में हमेशा कोई ना कोई अस्त्र शस्त्र रहे हैं. इसलिए आज विजय दशमी के दिन इस बात की घोषणा की गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें


 

Advertisement
Advertisement