कैबिनेट मंत्री आजम खान द्वारा योगी आदित्यनाथ के गढ़ में उन पर विवादित बयान देने पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश रहा. कार्यकर्ताओं ने आजम खान का पुतला फूंक कर विरोध जताया.
एक समारोह में मंगलवार शाम शामिल होने आए आजम खान ने पत्रकारों के सवाल पर बीजेपी सांसद महंत आदित्यनाथ को शादी कर मर्दानगी साबित करने की सलाह दी थी.
पुलिस के साथ हुई तीखी नोकझोंक
कैबिनेट मंत्री आजम खान के योगी आदित्यनाथ पर दिए विवादित बयान को लेकर हिंदू युवा वाहिनी ने कचहरी चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक और झड़प हुई. पुलिस वालों ने कार्यकर्ताओं के साथ हाथापाई भी कर दी और पुतला छीनने की कोशिश भी की, लेकिन उसके बावजूद कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री आजम खान का पुतला फूंक दिया.
आजम खान को बर्खास्त करें राज्यपाल
इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के नेताओं ने कहा कि राज्यपाल राम नाईक आजम खान को बर्खास्त करें और वह योगी आदित्यनाथ से माफी मांगें. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम और गोरखपुर में रहना है, तो योगी-योगी कहना है के नारे भी लगाए. हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने कचहरी चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान आजम खान के पोस्टर पर लगे चित्र पर मोविल फेंक कर विरोध जताया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आजम खान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.