यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेताओं ने शुभकामनाएं दी.
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी से फोन पर बात की राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, समेत कई बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. इस मौके पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी से फोन पर भी बात की.
धर्म की नगरी काशी में भी सीएम योगी का जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने गोरक्षनाथ मंदिर में जाकर CM योगी की लंबी उम्र की कामना की. उनके समर्थकों ने भगवान शिव का दुग्धाभिषेक भी किया.
UP: बांध मरम्मत में हो रही थी धांधली, सिंचाई मंत्री ने मौके पर ही ठेकेदार को किया ब्लैकलिस्ट
आपको बता दें कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस भी है. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने 5 कालीदास आवास पर वृक्षारोपण भी किया.
सीएम के मुख्यसचिव आर के तिवारी समेत अन्य अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे. CM योगी ने प्रदेशवासियों को पर्यावरण दिवस की बधाई भी है. पर्यावरण दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने कहा है ''प्रदेशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आइए, इस अवसर पर हम सभी अपने वातावरण को स्वच्छ रखने, वृक्षों एवं जल स्रोतों के संरक्षण हेतु संकल्पित हों.''
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी CM योगी को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा है- प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित, हिन्दू हृदय सम्राट, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पूज्य महंत श्री जी को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनायें. बाबा गोरक्षनाथ आपको स्वस्थ और दीर्घायु रखें.