नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को भुनाने और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर युवाओं और छात्रों को पार्टी से जोड़ने के लिए बीजेपी ने कानपुर जोन में एक नया और अनोखा अभियान शुरू किया है. इसके तहत एक हजार से अधिक नए युवाओं को पार्टी से जोड़ने पर नरेन्द्र मोदी से मिलने और बात करने का मौका दिया जाएगा.
अगर कोई बीजेपी कार्यकर्ता या नेता 1000 नए युवा सदस्य नहीं जोड़ पाता है, लेकिन 500 नए सदस्य बना लेता है, तो पार्टी उसे भी निराश नहीं करेगी. उस नेता या वरिष्ठ कार्यकर्ता को बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष व सांसद अनुराग ठाकुर से मिलने और बात करने का मौका मिलेगा.
बीजेपी के कानपुर जोन के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री बाल चन्द मिश्रा ने बताया कि नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ने की यह योजना कानपुर जोन के अन्तर्गत सभी आठ जिलों में शुरू की गई है. इस योजना का प्रथम चरण मंगलवार से शुरू हो गया है और यह 15 सितंबर तक चलेगा.
उन्होंने बताया कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक युवाओं और छात्रों को पार्टी का प्रारंभिक सदस्य बनाएं. इन युवाओं की उम्र 18 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए. इनसे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के रूप में केवल 5 रुपये शुल्क लिया जाएगा, जिसकी रसीद भी इन नए युवा सदस्यों को दी जायेगी.
उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में बीजेपी की चुनाव अभियान समिति के प्रमुख मोदी से मिलने का काफी उत्साह है, इसलिए वे अधिक से अधिक नए युवा सदस्यों को पार्टी से जोड़ने के काम में लगे हैं.
मिश्रा ने बताया कि कानपुर जोन में आठ जिलों इटावा, कन्नौज, कानपुर महानगर, कानपुर ग्रामीण, कानपुर देहात, औरेया, फतेहपुर, तथा फरूखाबाद में यह अभियान शुरू किया गया है.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी ने नई सदस्यता संख्या का कोई लक्ष्य नहीं रखा है, लेकिन कार्यकर्ताओं में मोदी से मुलाकात के उत्साह के चलते इस संख्या के लाखों में पहुंचने की उम्मीद है. उन्होंने दावा किया कि उनके पास सबसे ज्यादा आवेदन छात्र-छात्राओं के आ रहे हैं.