आगरा में हुए धर्म परिवर्तन का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि पूर्वांचल में एक बार फिर से तथाकथित ‘घर वापसी’ का मुद्दा गरमाने लगा है. बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ के संगठन ‘हिन्दू युवा वाहिनी’ मंगलवार को गोरखपुर में ‘घर वापसी’ का कार्यक्रम कर रही है. इस कार्यक्रम में 100 लोगों की हिन्दू धर्म में वापसी कराई जाएगी जो फिलहाल ईसाई या मुस्लिम धर्म को मानते हैं. हालांकि संगठन धर्मांतरण नहीं बल्कि सहभोज के नाम पर यह कार्यक्रम करने जा रहा है.
आगरा में धर्मांतरण की घटना के बाद से ही हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह पुलिस और खुफिया विभाग के रडार पर हैं. बावजूद इसके सुनील सिंह मंगलवार को गोरखपुर में ईसाईयों और मुसलमानों के घर वापसी के कार्यक्रम पर अडिग हैं. प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से हिन्दू युवा वाहिनी ने इस कार्यक्रम को खुलेआम करने की बजाय गुप्त रखा है और इसे किसी गुप्त जगह पर किया जाएगा.
हिन्दू युवा वाहिनी के मुताबिक ये उनके लिए नया कार्यक्रम नहीं, बल्कि 2002 से ऐसे घर वापसी के कार्यक्रम हो रहे हैं और विपक्ष इसे मुद्दा बना रहा है. घर वापसी करने वालों को तिलक लगाया जाएगा, हाथ में पवित्र बंधन बांधा जाएगा, सुंदर काण्ड की एक प्रति दी जाएगी और उनके साथ सहभोज का कार्यक्रम होगा. हिन्दू युवा वाहिनी के मुताबिक घर वापसी के कार्यक्रम के लिए किसी के साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं होती. लोग खुद अपनी मर्जी से आते हैं, किसी को कोई लालच नहीं दिया जाता.