scorecardresearch
 

BHU में बोले अमित शाह- चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के साथ इतिहास में हुआ बहुत अन्याय

गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुरुवार को बीएचयू में एक गोष्ठी में कहा कि स्कंदगुप्त विक्रमादित्य को इतिहास में बहुत प्रसिद्धि मिली, लेकिन उनके साथ इतिहास में बहुत अन्याय भी हुआ. उनके पराक्रम की जितनी प्रशंसा होनी चाहिए थी, उतनी शायद नहीं हुई. बीएचयू में कुछ छात्रों ने अमित शाह के कार्यक्रम का विरोध किया जिस कारण थोड़ी सी झड़प भी हुई.

Advertisement
X
गृहमंत्री अमित शाह (फाइल फोटो-आईएएनएस)
गृहमंत्री अमित शाह (फाइल फोटो-आईएएनएस)

Advertisement

  • वाराणसी में आज अमित शाह
  • छात्रों और दुकानदारों में झड़प

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुरुवार को बीएचयू में एक गोष्ठी में कहा कि स्कंदगुप्त विक्रमादित्य को इतिहास में बहुत प्रसिद्धि मिली, लेकिन उनके साथ इतिहास में बहुत अन्याय भी हुआ. उनके पराक्रम की जितनी प्रशंसा होनी चाहिए थी, उतनी शायद नहीं हुई. बीएचयू में कुछ छात्रों ने अमित शाह के कार्यक्रम का विरोध किया जिस कारण थोड़ी सी झड़प भी हुई.

गृह मंत्री अमित शाह आज वाराणसी में हैं और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में आयोजित ‘गुप्त वंश के वीर: स्कंदगुप्त विक्रमादित्य का ऐतिहासिक पुन: स्मरण एवं भारत राष्ट्र का राजनीतिक भविष्य’विषय पर आयोजित गोष्ठी में उन्होंने कहा कि महाभारत काल के 2000 साल बाद 800 साल का कालखंड 2 प्रमुख शासन व्यवस्थाओं के कारण जाना गया. मौर्य वंश और गुप्त वंश. दोनों वंशों ने भारतीय संस्कृति को तब के विश्व के अंदर सर्वोच्च स्थान पर प्रस्थापित किया.

Advertisement

'गुप्त वंश ने की अखंड भारत की रचना'

अमित शाह ने आगे कहा कि गुप्त साम्राज्य की सबसे बड़ी सफलता यह रही कि हमेशा के लिए वैशाली और मगध साम्राज्य के बीच टकराव को खत्म कर एक अखंड भारत के रचना की दिशा में गुप्त साम्राज्य आगे बढ़ा था. स्कंदगुप्त विक्रमादित्य को इतिहास में बहुत प्रसिद्धि मिली है, लेकिन उनके साथ इतिहास में बहुत अन्याय भी हुआ. उनके पराक्रम की जितनी प्रसंशा होनी थी, उतनी शायद नहीं हुई.

बीएचयू में अमित शाह ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय ने जब काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की तब उनकी सोच चाहे जो भी रही हो, लेकिन स्थापना के इतने वर्षों बाद भी ये विश्वविद्यालय हिंदू संस्कृति को बनाए रखने के लिए अडिग खड़ा है और हिंदू संस्कृति को आगे बढ़ा रहा है.

शाह ने कहा कि आज देश स्वतंत्र है, हमारे इतिहास का संशोधन करके संदर्भ ग्रंथ बनाकर इतिहास का पुन: लेखन करके लिखें. मुझे भरोसा है कि अपने इतिहास में सत्य का तत्व है इसलिए वो जरूर प्रसिद्ध होगा.

क्या है मामला?

अमित शाह के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में आयोजित ‘गुप्त वंश के वीर: स्कंदगुप्त विक्रमादित्य का ऐतिहासिक पुन: स्मरण एवं भारत राष्ट्र का राजनीतिक भविष्य’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय गोष्ठी में हिस्सा लेने से पहले उनके आगमन से एक दिन पहले ही वहां छात्रों और दुकानदारों में झड़प हुई. दरअसल, कुछ छात्रों ने अमित शाह के कार्यक्रम का विरोध किया था. जिसके बाद ये झड़प देखी गई.

Advertisement

बीएचयू के छात्रों और बीएचयू अस्पताल के बाहर मंगलवार को दवा दुकानदारों में मारपीट और पथराव हो गया. जिसके बाद वहां जमकर बवाल हुआ. इसके बाद बीएचयू के छात्रों ने बीएचयू मुख्य द्वार को भी बंद कर दिया. काफी मनाने और एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद छात्रों ने गेट खोला. हालांकि छात्रों और दुकानदारों के बीच हुई इस झड़प के बाद वहां काफी तनाव बन गया. इसके अगले दिन बुधवार को तनाव फिर बढ़ गया और छात्रों और दवा दुकानदारों में एक बार फिर झगड़ा शुरू हो गया.

यह सब ऐसे वक्त में हो रहा है जब आज गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में बतौर मुख्य वक्ता शामिल होना है. हाई प्रोफाइल कार्यक्रम और छात्रों के बवाल को देखते हुए पुलिस प्रशासन के भी हाथ पांव फूलने लगे हैं. एक तरफ छात्र दवा दुकानदार की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर विरोध में दवा दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों को बंद कर रखा था.

Advertisement
Advertisement